ETV Bharat / city

मेहनत से काम करें कार्यकर्ता, कभी भी लग सकती है लॉटरी: अशोक गहलोत

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 10:10 PM IST

सीएम आवास पर रविवार को कांग्रेस सदस्यता अभियान (meeting regarding membership campaign) को लेकर निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों के साथ सीएम गहलोत ने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मेहनत से काम करें कभी भी लॉटरी लग सकती है. जमीनी कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

meeting regarding membership campaign
सीएम गहलोत ने ली बैठक

जयपुर. मुख्यमंत्री निवास पर आज कांग्रेस के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित प्रमुख नेताओं की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. इस दौरान सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम गहलोत ने पदाधिकारों को मेहनत से कार्य करने के लिए कहा. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और हमेशा रहेगी.

सामान्य कार्यकर्ता भी पा सकता है बड़ा पद
मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आज सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जो मेहनत करता है, उसका कांग्रेस पार्टी हमेशा ध्यान रखती है. मैं भी मेहनत करके ही आज मुख्यमंत्री पद तक पहुंचा हूं. गहलोत ने कहा कि कार्यकर्ता को मेहनत करते रहना चाहिए, यहां पता नहीं कब किसकी लॉटरी लग जाए. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉटरी की बात कही तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मजाकिया लहजे में यह कह दिया की जैसे मेरी लॉटरी लग गई. डोटासरा की इस बात पर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा. इस दौरान गहलोत ने भी कहा कि जैसा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं वैसे ही किसी भी जमीनी कार्यकर्ता को कांग्रेस में कोई भी पद दिया जा सकता है.

meeting regarding membership campaign
डोटासरा ने भरा उत्साह

पढ़ें. Congress Digital Membership : अच्छा काम करने वालों को मिलेगा आगे बढ़ने का पूरा मौका : CM गहलोत

नाम लिए बिना गहलोत ने पायलट पर साधा निशाना
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाम लिए बगैर पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट पर भी निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि बार-बार यह बात कही गई है कि खून-पसीना बहा कर सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होती है लेकिन जो लोग यह आरोप लगाते हैं, वे भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि मुझ पर निगम, बोर्ड में नियुक्तियां नहीं करने के आरोप लगे लेकिन मैंने नियुक्तियां भी कीं और डॉ. चंद्रभान जैसे वरिष्ठ नेताओं को मंत्री भी बनाया.

कार्यकर्ताओं का काम होना जरूरी
संगठन चुनाव के लिए एपीआरओ बनाए गए अमित कुमार टुन्ना ने मुख्यमंत्री के सामने ऐसी बात कही कि सभी हक्काबक्का रह गए. उन्होंने कहा कि वह सदस्यता अभियान को लेकर राजस्थान में कई जिलों में गए हैं लेकिन उन्हें फीडबैक मिला कि कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कार्यकर्ताओं में जोश नहीं है और इसका असर सदस्यता अभियान पर भी पड़ा है. इसलिए कार्यकर्ताओं के काम जरूर होने चाहिए. जब अमित कुमार ने यह बात कही तो सामने बैठे कांग्रेस नेताओं ने खूब तालियां बजाईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.