ETV Bharat / city

वक्फ बोर्ड जो किराया तय करेगा, वो ही किरायेदारों को देना होगा: खानू खान बुधवाली

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:30 PM IST

प्रदेश की राजधानी जयपुर के ज्योति नगर स्थित राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड कार्यालय में राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड किराया सब समिति की अहम बैठक शनिवार को हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. खास तौर पर पुराने दुकानदार, जो पुराने समय के अनुसार किराया दे रहे हैं. उन तमाम लोगों को भी बैठक में बुलाया गया. किरायेदारों को स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि वक्फ बोर्ड के अनुसार ही लोगों को किराया देना होगा.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड किराया सब समिति की अहम बैठक आयोजित

जयपुर. राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली की अध्यक्षता में किराया सब समिति की बैठक हुई. बुधवाली जब से चेयरमैन बने हैं, उसके बाद से लगातार वक्फ बोर्ड के हक में अहम फैसले लेते आ रहे हैं. इस मीटिंग को भी ओपन मीटिंग नाम दिया गया. मीटिंग में किरायेदारों को भी बुलाया गया और उनसे उनकी परेशानी और समस्याओं के बारे में पूछा गया. वक्फ बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली, अधिकारियों और बोर्ड के मेंबर इस मीटिंग में शामिल हुए. इस दौरान सभी किरायेदारों को वक्फ बोर्ड के अनुसार ही किराया देने को कहा गया है.

राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड किराया सब समिति की अहम बैठक आयोजित

बुधवाली ने कहा कि यदि वे वक्फ बोर्ड के अनुसार किराया नहीं दे सकते हैं तो वह अपनी दुकान हटा सकते हैं. खानू खान बुधवाली ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन का हमने किराया रिकवर किया है. ऐसी दुकानें भी थी जिनका लंबे समय से किराया नहीं आ रहा था. किरायेदार उस पर कब्जा कर के बैठे हुए था. किसी दुकान या जमीन की कीमत यदि डेढ़ करोड़ रुपये है तो उसका हमने किराया ढाई पर्सेंट तय किया है और उसे हम बढ़ा भी सकते हैं.

उसके अलावा यदि किसी दुकान का किराया 30 हजार तय किया जाता है, तो उसे 120 गुना किराया वक्फ बोर्ड के नियम के अनुसार देना होगा. वहीं किराएदार छत को भी उपयोग नहीं कर पायेगा और ना ही उसमें कोई तोड़ तोड़ कर सकेगा. बुधवाली ने कहा कि ऐसे कई किराएदार थे, जिन्होंने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. लेकिन वर्तमान में कई अच्छे किराएदार हमारे पास आ रहे हैं.

पढ़ेंः जयपुर ACB की टीम पहुंची भरतपुर, DIG से होगी पूछताछ

अजमेर और झुंझुनू से भी किरायेदारों को बैठक में बुलाया गया था. बुधवाली ने कहा कि वक्फ बोर्ड के किसी भी अलॉटमेंट में बोर्ड का कोई पदाधिकारी या उनकापरिचित शामिल नहीं है. वक्फ बोर्ड पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है. खानू खान बुधवाली ने कहा कि जो खाली जमीन है उस पर भी हम जेडीए और हाउसिंग बोर्ड की तरह पारदर्शी तरीके से बोली लगाकर किराए पर देंगे और उसी व्यक्ति को देंगे जो वक्फ बोर्ड के नियम और कायदों पर चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.