ETV Bharat / city

विधानसभा समितियों के कामकाज की समीक्षा, स्पीकर सीपी जोशी ने बुलाई अहम बैठक

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:36 AM IST

Rajasthan News, Jaipur News
सीपी जोशी

राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने अधीनस्थ विधान संबंधित समितियों की अहम बैठक बुलाई है. आज गुरुवार को होने वाली इस बैठक में समितियों के कामकाज की समीक्षा के साथ ही समिति अध्यक्षों को कारगर सुझाव भी दिए जाएंगे.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की समितियों के कामकाज को और अधिक गति प्रदान करने के मकसद से स्पीकर डॉ. सीपी जोशी ने सभी समितियों के अध्यक्षों और सभापतियों की अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे राजस्थान विधानसभा में बुलाई गई है. बैठक में समितियों के अब तक के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. साथ ही समिति अध्यक्षों से समितियों के कामकाज को गति देने के लिए अहम सुझाव भी दिए जाएंगे.

विधानसभा में अधीनस्थ विधान संबंधित समितियों की संख्या 22 है, लेकिन अधिकतर समिति बैठक और कामकाज के नाम पर महज औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. हालांकि जन लेखा समिति सहित कुछ समितियां काफी एक्टिव भी हैं और ये नियमित बैठक कर अपना काम कर रही हैं. बैठक बुलाने का मकसद भी यही है कि जिन समितियों के कामकाज में परेशानी आ रही है, उसकी जानकारी संबंधित समिति के अध्यक्ष से ली जा सके और उसमें सुधार हो. वहीं, इन समितियों के कामकाज में जो अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे, उन्हें भी पाबंद किया जाए.

पढ़ें: मुख्यमंत्री के ओएसडी ने कहा राहुल से नहीं, सचिन पायलट की शिकायत सुनने वाली कमेटी से मिले थे गहलोत

ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ आज

विधानसभा समिति अध्यक्षों की बैठक से पहले विधानसभा परिसर में लगाए गए ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ आज गुरुवार को किया जाएगा. विधानसभा में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार का यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. सीपी जोशी की पहल पर ही विधानसभा परिसर में यह प्लांट लगाया गया, जिसका वे विधायकों की मौजूदगी में शुभारंभ करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.