ETV Bharat / city

जयपुर: मेयर सौम्या गुर्जर का जगतपुरा जोन का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:10 PM IST

encroachment free in jaipur
मेयर सौम्या गुर्जर का जगतपुरा जोन का निरीक्षण

ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को करीब 6 घंटे जगतपुरा जोन का जायजा लिया. इस दौरान सफाई, लाइट, उद्यान और दूसरी व्यवस्थाओं में खामी मिलने पर अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को करीब 6 घंटे जगतपुरा जोन का जायजा लिया. इस दौरान सफाई, लाइट, उद्यान और दूसरी व्यवस्थाओं में खामी मिलने पर अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सड़क पर जगह जगह कचरा मिलने पर बीवीजी कंपनी को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं. महापौर ने नियम विरुद्ध संचालित मीट की दुकानों पर कार्रवाई, निगम की खाली जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाने और झालाना में बंद पड़े ट्रांसफर स्टेशन को चालू करवाने के निर्देश दिए हैं.

मेयर सौम्या गुर्जर का जगतपुरा जोन का निरीक्षण

जोनवार पार्षदों से सुनवाई के बाद ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बुधवार से जोन निरीक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत की. महापौर जगतपुरा जोन कार्यालय से पार्षदों और अधिकारियों के साथ दौरे पर निकली. यहां जगह-जगह कचरा डिपो पर कचरे के ढेर देख बीवीजी को नोटिस देने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान खाली भूखंड में कचरे के ढेर मिलने पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को भूखंड स्वामी का चालान करने के निर्देश दिए. वहीं मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में मीट की दुकानों के बाहर नियम विरुद्ध मीट फैला मिलने पर, नियमानुसार कार्रवाई करने और आवश्यक होने पर लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं

कच्ची बस्ती की मुख्य सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाने के भी निर्देश दिए हैं. इस दौरान नाले के पास लगती हुई खाली जमीन के भूमि स्वामित्व का पता करने और निगम के स्वामित्व में होने पर नाले के दोनों तरफ ग्रीन वैली बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही झालाना कच्ची बस्ती में निगम क्षेत्राधिकार की भूमि के स्वामित्व का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं महापौर ने शहर की स्वच्छता में जन सहभागिता को बढ़ाने के लिए, सड़क या अन्य सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाने वालों पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आम जनता से अपील की कि कचरा फैलाने वालों की फोटो क्लिक कर निगम को उपलब्ध करवाए जाए और सूचना देने वाले व्यक्तियों को सहयोग राशि भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में बेखौफ बदमाशों ने राजस्थान की बेटी से की छेड़खानी, विरोध करने पर मां को मारी गोली

इस दौरान महापौर ने झालाना गैराज पर पूर्व में संचालित ट्रांसफर स्टेशन को दोबारा शुरू करने, लूणियावास स्थित पुरानी तलाई की सफाई करवाने, क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाकर नाले के पानी के बहाव को सुचारू करवाने, इंदिरा गांधी नगर में सीवर की समस्या पर हाउसिंग बोर्ड को पत्र लिख तत्काल ठीक करवाने और दोपहर पारी वाले सफाई कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति जांच के निर्देश दिए हैं. इस दौरान महापौर ने क्षेत्र के उद्यानों और सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया. मेयर के साथ उपायुक्त ममता नागर, गैराज शाखा के उपायुक्त अतुल शर्मा सहित क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.