ETV Bharat / city

BJP की ओर से कुसुम यादव ने भरा हेरिटेज नगर निगम महापौर का नामांकन, कहा- 10 नवंबर को साबित करेंगे बहुमत

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:17 PM IST

जयपुर हेरिटेज में महापौर पद के लिए गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराए. भाजपा की तरफ से कुसुम यादव और कांग्रेस की ओर से मुनेश यादव ने पर्चा भरा.

jaipur news, rajasthan news
जयपुर में महापौर प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज में गुरुवार को महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल कराने का आखिरी दिन था. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. बीजेपी ने इस बार बागी प्रत्याशी कुसुम यादव पर दांव खेला है. साथ ही बीजेपी ने अपनी जीत का भी दावा किया है.

जयपुर में महापौर प्रत्याशियों ने किया नामांकन

हेरिटेज नगर निगम से बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव जीत कर आई कुसुम यादव को मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार को नगर निगम जयपुर हेरिटेज के चुनाव प्रभारी, बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता कुसुम यादव के साथ नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और महापौर पद के लिए उनका नामांकन दाखिल करवाया.

इस मौके पर कुसुम यादव ने कहा कि मेयर बनाने के लिए पूरा बहुमत बीजेपी के साथ है. महापौर पद के लिए जीतने योग्य नंबर हमारे पास हैं, 10 नवंबर को विजय हम ये होकर ये प्रूफ कर देंगे. उन्होंने कहा कि अगर महापौर बनने का मौका मिलता है तो, वो सबसे पहले सीवर लाइन की समस्या का समाधान कराएंगी. साथ ही जयपुर को और खूबसूरत और विकसित बनाने की कोशिश करेंगी.

ये भी पढ़ेंः अल्पसंख्यक समुदाय से होगा जयपुर नगर निगम हेरिटेज का अगला उपमहापौर!

बता दें कि महापौर के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था. सुबह साढ़े 10 बजे से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए. भाजपा की तरफ से कुसुम यादव ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम में महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किया. तो वहीं, कांग्रेस की ओर से मुनेश यादव ने नामांकन दाखिल किया है. दोनों ही प्रत्याशियों महापौर बनने का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस ने निर्दलीयों को शामिल कर 55 पार्षद होने का दावा किया है, तो वहीं भाजपा के पास निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव को मिलाकर 43 पार्षद ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.