ETV Bharat / city

गहलोत को सबक सिखाने के लिए हम मौके की तलाश में थे, सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे: मायावती

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 12:48 PM IST

राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक बार फिर निशाने पर लिया है. मायावती ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि गहलोत चोर मचाए शोर की स्थिति में हैं. हमारे विधायकों की चोरी करने वाले अब खुद शोर मचा रहे हैं.

Rajasthan news  जयपुर न्यूज
बसपा प्रमुख मायावती

जयपुर/ लखनऊ. बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले पर मंगलवार के दिन बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि CM बनने के बाद गहलोत ने बदनीयती से हमारे सभी 6 विधायकों को गैरकानूनी तरीके से खुद की पार्टी में शामिल किया.

मायावती ने CM गहलोत को घेरा

मायावती ने कहा कि पिछले कार्यकाल में भी गहलोत ने ऐसे ही किया था, जो संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा 26 को पार्टी व्हिप जारी किया गया है. जिसमें विधायकों को कहा गया है कि वो सदन में कांग्रेस के खिलाफ मत डालें, अन्यथा उनकी सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार BSP को धोखा दिया. अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बचे या नहीं, इसका पूरा दोष गहलोत का ही होगा.

यह भी पढ़ें. सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर नए प्रस्ताव की तैयारी

उन्होंने कहा राज्यसभा चुनाव के पूर्व में ही बसपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्होंने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए इसे निस्तारित कर दिया था. बीएसपी के पास अब कोर्ट में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. हम पहले भी कोर्ट जा सकते थे, लेकिन हम इंतजार कर रहे थे कि गहलोत को कब सबक सिखाया जाए, हम राह देख रहे थे. अब हमने कोर्ट जाने का फैसला लिया है. इस मामले को हम ठंडा नहीं पड़ने देंगे, हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. हमने तय कर लिया है कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें. LIVE : हम इंतजार कर रहे थे गहलोत को कब सबक सिखाया जाए, अब हम कोर्ट जाएंगे- मायावती

चोर मचाए शोर की हालत में गहलोत

कांग्रेस शोर मचा रही है कि उनका सामान (विधायक) चोरी हो रहे हैं. उनके समान अर्थात विधायकों की चोरी हो गई है. गहलोत का बयान हास्यस्पद है. उन्होंने खुद चोरी की हमारे विधायकों की, तब उन्हें याद नहीं आया कि यह असंवैधानिक है या नहीं. यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली हालत है. खुद गलत काम करते हैं और हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं.

कोरोनो को लेकर सही कदम उठाए केन्द्र सरकार

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया त्रस्त है, भारत भी त्रस्त है. इसकी रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं. अभी तीन चार दिन में अनलॉक 4 जारी करने वाले हैं. मेरा केन्द्र सरकार से आग्रह है कि सरकार सही कदम उठाए.

Last Updated : Jul 28, 2020, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.