ETV Bharat / city

झालाना में शावकों की साइटिंग से रोमांचित पर्यटक...तेंदुलकर फैमली, रितेश देशमुख, रवीना टंडन, साइना नेहवाल समेत कई सेलिब्रिटी हस्तियों ने किया दीदार

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 7:21 PM IST

झालाना लेपर्ड सफारी, Jhalana Leopard Safari
झालाना लेपर्ड सफारी

देश का पहला लेपर्ड सफारी झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जयपुर का झालाना लेपर्ड रिजर्व देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है. यहां पर आम पर्यटकों के अलावा बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और वाइल्ड लाइफ भी पहुंचते हैं.

जयपुर. झालाना लेपर्ड रिजर्व वन्यजीवों से गुलजार हो रहा है. झालाना जंगल में बघेरों का कुनबा बढ़ रहा है. साल 2021 में करीब 10 नए शावकों का जन्म हुआ है. झालाना लेपर्ड रिजर्व की शुरुआत के समय यहां करीब 20 लेपर्ड थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 41 हो गई है. नए शावकों की अठखेलियां पर्यटकों को रोमांचित कर रही है.

झालाना जंगल में बघेरा यानी लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ाने के लिए वन विभाग की तरफ से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां पर वन्यजीव के भोजन के लिए प्रेबेस बढ़ाने का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही पानी के लिए जगह जगह पर वाटर पॉइंट बनाए गए हैं. झालाना प्रबंधन ने जयपुर और आसपास के क्षेत्र में दखल दे रहे लेपर्डस को फिर से वनों तक सीमित करके उनके कुनबे में इजाफा करने में सफलता हासिल की है.

झालाना लेपर्ड सफारी

झालाना लेपर्ड रिजर्व के रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि साल 2021 में झालाना लेपर्ड रिजर्व के अंदर 10 नए शावक नजर आए हैं. साल 2018 में झालाना लेपर्ड सफारी की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले जंगल को 6 फीट ऊंची दीवार से कवर किया गया, इसके बाद जंगल में जगह-जगह पर वाटर पॉइंट बनाकर वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था की गई.

यह भी पढ़ेंः बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ

वहीं, झालाना लेपर्ड सफारी में शाकाहारी वन्यजीवों के लिए ग्रास लैंड डवलप की गई है. पक्षियों के लिए फ्रूट्स के पौधे लगाए गए है. झालाना जंगल में हैबिटाट इंप्रूवमेंट का काम किया गया है. जंगल से जूली फ़्लोरा को रिमूव करके फ्रूट के पौधे लगाए गए हैं. जंगल में घूमने के लिए अच्छे ट्रैक बनाए गए हैं. साल 2018 में जब झालाना लेपर्ड सफारी की शुरुआत हुई थी तो उस समय केवल 20 लेपर्ड थे. यह अच्छे मैनेजमेंट का ही नतीजा है कि आज झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 41 लेपर्ड हो चुके हैं.

साल 2021 में इन लेपर्ड्स के जन्मे शावक

झालाना लेपर्ड सफारी, Jhalana Leopard Safari
झालाना में लेपर्ड

क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि वन्यजीव प्रेमियों ने सभी लेपर्ड्स के नाम रखे हुए हैं. साल 2021 में सबसे पहले फीमेल लेपर्ड एलके ने तीन शावकों को जन्म दिया. इसके बाद मिसेज खान के तीन शावक, बसंती के एक शावक, गजल के दो शावक और फीमेल लेपर्ड जलेबी के एक शावक जन्मा है. वाइल्ड लाइफर्स को जंगल में काफी रुचि रहती है, जब भी कोई नया शावक आता है तो उसकी फोटोग्राफ्स भी क्लिक करते हैं.

वन्यजीवों के लिए वाटर पॉइंट्स का निर्माण

रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि जंगल में जगह जगह जहां पर भी वन्यजीवों का ज्यादा मूवमेंट रहता है, वहां पर वाटर पॉइंट बनाए गए हैं. पिछले साल भी 6 नए वाटर पॉइंट बनाए गए थे. साल 2019 में भी 6 वाटर पॉइंट बनाए गए थे. जंगल में जगह-जगह कैमरा ट्रैप लगाया गए हैं, जिस जगह वन्यजीव का ज्यादा आना जाना होता है, उस जगह पर वाटर पार्क बनाया जाता है. बाउंड्री वॉल करवाने के बाद वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र में जाने की घटनाएं भी कम हुई हैं.

इन लेपर्ड्स की ज्यादा होती है साइटिंग

झालाना लेपर्ड सफारी, Jhalana Leopard Safari
झालाना लेपर्ड सफारी का रास्ता

सबसे ज्यादा एडल्ट लेपर्ड्स की साइटिंग होती है. एडल्ट लेपर्ड्स में वाइल्ड का व्यवहार डेवलप हो जाता है. समय-समय पर लेपर्ड्स की साइटिंग भी बदलती रहती है. इन दिनों मेल लेपर्ड राणा ज्यादा नजर आ रहा है. राणा से पहले कजोड़ काफी दिखता था. कजोड़ से पहले लेपर्ड जूलिएट ज्यादा नजर आती थी. इसके साथ ही इन दिनों लेपर्ड बहादुर ज्यादा नजर आता है. फीमेल लेपर्ड में फ्लोरा सबसे ज्यादा दिखती है.

यह भी पढ़ेंः 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' आकांक्षा सिंह को भाया झालाना का जंगल, लेपर्ड सफारी से हुईं रोमांचित, देखें PICS

बॉडी मार्क से होती है लेपर्ड्स की पहचान

साल 2018 में झालाना लेपर्ड सफारी शुरू होने के बाद कैमरा ट्रैप लगाने का काम शुरू किया गया. झालाना और गलता वन क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए गए. इसके अलावा नाहरगढ़ सेंचुरी में भी पांच कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. कैमरा ट्रैप में रिकॉर्ड होने वाली फोटोज़ की स्टडी की जाती है. बॉडी मार्क के हिसाब से सभी लेपर्डस की अलग अलग पहचान की गई है. सभी लेपर्ड के बॉडी मार्क देख कर ही पता लगाया जाता है कि यह किस नाम का लेपर्ड है.

झालाना के लेपर्डस दूसरे जंगलों में पहुंचे

झालाना लेपर्ड सफारी, Jhalana Leopard Safari
झालाना लेपर्ड सफारी

बताया जा रहा है कि 7 ऐसे लेपर्ड हैं, जिनका जन्म झालाना में हुआ, लेकिन इस टाइम वह लेपर्डस अन्य वन क्षेत्रों में चले गए. प्रिंस, ब्लू थंडर, पारो, डिस्कवरी, ग्लो पेट्रा और अर्जुन झालाना से निकलकर दूसरे वन क्षेत्रों में रह रहे हैं. अर्जुन अभी कुछ दिन पहले ही आमेर के अचरोल इलाके में देखा गया था. अर्जुन झालाना से करीब 40 से 45 किलोमीटर दूर जंगल के कैमरा ट्रैप में कैद हुआ है. लेपर्ड्स का जंगलों में आना-जाना चलता रहता है. झालाना जंगल दूसरे जंगलों से जुड़ा हुआ है. झालाना के करीब 7 लेपर्ड हैं, जो गलता, आमेर समेत अन्य जंगलों में रह रहे हैं, जिनको चिन्हित किया जा चुका है.

बाहर के जंगलों से झालाना में आए हैं लेपर्ड

जनेश्वर चौधरी ने बताया कि कई लेपर्ड ऐसे भी हैं, जो बाहर के जंगलों से झालाना में आकर रह रहे हैं. झालाना का लेपर्ड बहादुर बाहर के अन्य जंगल से आया हुआ है. बघेरा नाम का लेपर्ड भी दूसरे जंगल से आया है. कई ऐसे लेपर्ड हैं, जो बाहर से आए हैं. इसी तरह लेपर्ड्स का एक जंगल से दूसरे जंगल में आना जाना चलता रहता है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशलः घना से किनारा कर गया साइबेरियन सारस, जिसका इतिहास इस मुगल बादशाह की किताबों में दर्ज है...

झालाना को जोड़ते हुए जंगल

झालाना लेपर्ड सफारी, Jhalana Leopard Safari
झालाना में लेपर्ड

झालाना से सरिस्का तक जंगल एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. झालाना से गलता वन क्षेत्र लगता है. गलता से आमेर फॉरेस्ट, आमेर से नाहरगढ़ सेंचुरी, नाहरगढ़ सेंचुरी से अचरोल, अचरोल से जमवारामगढ़ सेंचुरी और जमवारामगढ़ सेंचुरी से सरिस्का टाइगर रिजर्व जुड़ा हुआ है.

वन्यजीवों के स्वच्छंद विचरण के लिए कॉरिडोर की विशेष भूमिका

रेंजर जनेश्वर चौधरी ने बताया कि वन्यजीवों के स्वच्छंद विचरण के लिए कॉरिडोर की विशेष भूमिका रहती है. वन्यजीवों को एक जंगल से दूसरे जंगल में आवागमन रखने और सुरक्षा के लिए कॉरिडोर आवश्यक है. राज्य सरकार भी वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए कॉरिडोर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. कॉरिडोर डेवलप करने के लिहाज से सरिस्का की अजबगढ़ रेंज, रायसर रेंज और जमवारामगढ़ का एक डिवीजन बनाया गया है. कॉरीडोर डवलपमेंट का काम किया जा रहा है.

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना झालाना जंगल

झालाना जंगल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. विशेष तौर पर नए शावक पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहते हैं. जब किसी टूरिस्ट को शावक की साइटिंग होती है तो वह काफी रोमांचित हो जाते हैं. लेपर्ड्स के बच्चों को देखकर पर्यटक काफी उत्साहित होते हैं.

यह भी पढ़ेंः Special : गुलाबी शहर के किनारे एक हरा जंगल...इंसानी बस्ती के बीच नखलिस्तान है झालाना लेपर्ड रिजर्व, ETV bharat के साथ चलिए सफारी पर

झालाना में इन सेलिब्रिटीज ने किया विजिट

वाइल्ड लाइफर रोहित गंगवाल ने बताया कि झालाना में कई बड़ी हस्तियां, अभिनेता, अभिनेत्री और फिल्म डायरेक्टर भी विजिट करने के लिए पहुंचते हैं. पिछले दिनों झालाना में अभिनेता रणदीप हुड्डा, मयूर मेहता, बलराज, राजीव खंडेलवाल, रितेश देशमुख, विशाल सिंह, अर्जुन तेंदुलकर, फिल्म डायरेक्टर जेपी दत्ता, अभिनेत्री रवीना टंडन, अंजली तेंदुलकर, आकांक्षा सिंह, जेलेनिया डिसूजा, सृष्टि रोहड़, बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने विजिट किया था. गंगवाल ने बताया कि राणा, बहादुर, मिसेज खान, नथवाली, कजोड़, जूलियट, फ्लोरा समेत कई लेपर्ड्स की साइटिंग पर्यटन को काफी रोमांचित करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.