ETV Bharat / city

गर्दन कटी हुई लाश मिलने का मामला: पड़ोसी ही निकला हत्यारा, अवैध संबंध के शक में की हत्या

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 5:42 PM IST

जयपुर में 14 नवंबर को गर्दन कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार किया है. हत्यारा मृतक का पड़ोसी ही है. पुलिस के अनुसार, हत्यारे को शक था कि मृतक, हत्यारे की घर की औरतों और पत्नी की तरफ गलत नजर रखता है और अवैध संबंध बनाना चाहता है.

Murderer arrested
Murderer arrested

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में 14 नवंबर को एक युवक की गर्दन कटी हुई लाश मिलने के प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मृतक के पड़ोसी सोनू रेगर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. हत्यारे को शक था कि मृतक, हत्यारे की घर की औरतों और पत्नी की तरफ गलत नजर रखता है और अवैध संबंध बनाना चाहता है. जिसके चलते हत्यारे ने पूरी प्लानिंग के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि 14 नवंबर को सूरज नगर स्थित विजयपुरा में एक युवक की गर्दन कटी हुई लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त राजू बेरवा के रूप में हुई. किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसी आधार पर पुलिस ने प्रकरण की जांच करना शुरू किया.

पढ़ें: अलवर: बहरोड में लादेन और जसराम गैंग के बीच हुई फायरिंग, एक बदमाश के गर्दन में लगी गोली

पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के पड़ोस में रहने वाला सोनू रेगर साइको किस्म का व्यक्ति है. सोनू को 14 नवंबर को एक तलवारनुमा चीज को कपड़े में लपेट कर ले जाते देखा गया. शक के आधार पर जब पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने तलवार से वार कर राजू बैरवा की हत्या करने की वारदात कबूल की. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह बात कबूल की है कि उसे राजू पर शक था कि वह उसकी पत्नी और घर की अन्य औरतों पर गलत नजर रखता है. साथ ही वह हत्यारे की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा है.

पढ़ें: Jaipur में Auto सवार बदमाशों की गुंडागर्दी: चाऊमीन बेचने वाले युवक को पहले पीटा, फिर गल्ले से कैश लेकर हुए फरार...पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

आरोपी ने राजू की हत्या करने की प्लानिंग की और पिछले कई दिनों से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. 14 नवंबर को जब मृतक राजू अपनी बाइक के पास बैठकर कुछ काम कर रहा था, तभी पीछे से जाकर सोनू ने तलवार से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें कुछ अन्य खुलासे होने की भी संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.