ETV Bharat / city

बंसती ने तीसरी बार चुना था हमसफर...पूर्व प्रेमी और पति ने किया अटैक, प्रेमी की मौत, महिला घायल

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 11:07 PM IST

राजधानी के मुहाना थाना इलाके में मुहाना मंडी में जानलेवा हमले के चलते मोहनिया नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. मोहनिया की प्रेमिका बसंती गंभीर रूप से घायल हो गई. यह पूरी वारदात पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई. महिला को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला प्रेम प्रसंग का है.

Muhana mandi murder case
मुहाना मंडी में गई एक की जान

जयपुर: मूल रूप से झारखंड की रहने वाली बसंती ने तीसरी बार जीवन साथी चुना था. वह शादीशुदा थी, जयपुर आकर उसने कन्हैया लाल नाम के शख्स से शादी कर दी. कन्हैया से बसंती को 4 बच्चे हुए. बसंती ने कन्हैयालाल को छोड़कर मुकेश को अपना प्रेमी बना लिया. मुकेश और बसंती के भी दो संतानें हुई. बीते कुछ समय से बसंती नए प्रेमी मोहनिया के साथ रहने लगी थी.

बसंती का मोहनिया के साथ रहना न तो उसके पति कन्हैयालाल को अच्छा लगता था और न ही उसके पूर्व प्रेमी मुकेश को. पुलिस के मुताबिक इसी विवाद के चलते सभी जुटे और शराब के नशे में कन्हैयालाल और मुकेश ने मोहनिया और बसंती पर हमला कर दिया. उस झगड़े के चलते ही मोहनिया की हत्या की गई और बसंती पर जानलेवा हमला किया गया.

राजधानी के मुहाना थाना इलाके में मुहाना मंडी में जानलेवा हमले के चलते मोहनिया की मौत हो गई और बसंती गंभीर रूप से घायल गई. यह पूरी वारदात पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस ने मृतक मोहनिया का शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. बसंती को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंगलवार सुबह मुहाना मंडी स्थित भैरव मंदिर के पास एक चाय की थड़ी के समीप बसंती और मोहनिया गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए मिले. जिस पर भैरव मंदिर के पुजारी मदन मोहन ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने मोहनिया को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- हत्यारी बहू : नोकझोंक से परेशान होकर सास पर किए चाकू से कई वार, मौत

हिरासत में संदिग्ध

पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में कन्हैयालाल और उसकी प्रेमिका कमली बावरिया को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर हिरासत में लिया. दोनों शराब के नशे में धुत थे. साथ ही उनके पास से घायल बसंती की 2 साल की बेटी भी बरामद की गई. बच्ची को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है. वहीं इस पूरे प्रकरण में एक अन्य संदिग्ध मुकेश फरार है जिसकी तलाश जारी है.

पत्थर और नुकीली वस्तु से वार कर की गई हत्या

मुहाना थाना अधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि मृतक मोहनिया और गंभीर रूप से घायल हुई बसंती पर शराब के नशे में धुत होकर अन्य खानाबदोश साथियों ने पत्थर और किसी नुकीले औजार से ताबड़तोड़ वार किए. जिसके चलते मोहनिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बसंती गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद मुकेश, बसंती का पति कन्हैया लाल और कन्हैया लाल की प्रेमिका कमली बावरिया मौके से फरार हो गए. हालांकि शराब के अधिक सेवन के चलते वे ज्यादा दूर तक नहीं जा सके और वारदात स्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर ही पुलिस ने कन्हैयालाल और कमली को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे प्रकरण में मुकेश फिलहाल फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

बसंती का संदेहास्पद चरित्र बना वारदात का कारण

पुलिस के अनुसार इस पूरे प्रकरण के पीछे मुख्य कारण बसंती का संदेहास्पद चरित्र है. बसंती मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है. जो पहले से शादीशुदा है और उसके बावजूद भी उसने जयपुर आकर कन्हैयालाल से शादी रचाई. जिससे उसकी चार संतानें हुई और फिर वह कन्हैयालाल को छोड़कर अपने प्रेमी मुकेश के साथ रहने लगी. मुकेश और बसंती की भी दो संतानें हुई. गत कुछ महीनों से बसंती मुकेश को छोड़कर मोहनिया के साथ रहने लगी थी. बसंती का मोहनिया के साथ रहना न तो उसके पति कन्हैयालाल को अच्छा लगता था और न ही उसके प्रेमी मुकेश को. ऐसे में पुलिस यह आशंका जता रही है कि इसी विवाद के चलते शराब के नशे में इन सभी लोगों के बीच में झगड़ा हुआ और उस झगड़े के चलते ही मोहनिया की हत्या की गई और बसंती पर जानलेवा हमला किया गया.

Last Updated : Aug 31, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.