खिलाड़ी लाल को ममता का जवाबः ब्यूरोक्रेसी हमारे ऊपर हावी नहीं है...हम करवाते हैं काम

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 9:24 PM IST

Bairwa comment on status of minister from sc category

राज्यसभा चुनाव के दौरान खिलाड़ी लाल बैरवा ने एससी वर्ग से बने मंत्रियों को लेकर बयान दिया था. इस पर अब गहलोत सरकार में राज्यमंत्री ममता भूपेश (Mamta bhupesh reply to Khiladi Lal Bairwa) ने जवाब दिया है. उन्होंने खुद के साथ ही मंत्री भजन लाल जाटव, टीकाराम जूली का उदाहरण देते हुए कहा कि हम में से कोई भी इनएफिशिएंट नहीं है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव के दौरान राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने एससी वर्ग से बनाए गए मंत्रियों के हैसियत को लेकर बयान दिया था. उनके इस बयान पर अब गहलोत सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने (Mamta bhupesh reply to Khiladi Lal Bairwa) जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 3.5 साल से मैं खुद विभाग को अपने हिसाब से मुख्यमंत्री के गाइडेंस में आगे बढ़ा रही हूं. साथ ही मंत्री भजन लाल जाटव और टीकाराम जूली भी इसी तरीके से काम कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई मंत्री इनएफिशिएंट है.

उन्होंने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि जनता की भावना से जीत कर आए हैं. हम क्यों काम करने में किसी से पीछे रहेंगे ?. हम हमारे विवेक से काम करते हैं. ममता भूपेश ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर मंत्रियों की शिकायत पर भी कहा की मंत्रिमंडल जनतांत्रिक व्यवस्था से और लोकतांत्रिक सिस्टम से काम कर रहा है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ब्यूरोक्रेसी किसी पर भी हावी हो सकती है.

खिलाड़ी लाल को ममता का जवाब Bharat

पढ़ें. कांग्रेस में घमासानः खिलाड़ी लाल बैरवा बोले 35 दिन बाड़ेबंदी में रहने पर वादे करने वाले सवा साल पूछने नहीं आए...कैबिनेट रिश्फलिंग पर भी उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी मुस्तैद होकर काम कर रही है. हम मंत्री जनता के लिए नीचे तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी के हावी होने का सवाल ही नहीं है. क्योंकि कोई भी स्कीम लांच करना और उसे इंप्लीमेंट करना हमारा काम है. जिसमे ब्यूरोक्रेसी सिर्फ हमारा सहयोग करती है. मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी हमारे ऊपर हावी होकर काम नहीं कर सकती, हम ब्यूरोक्रेसी से काम करवाते हैं.

Last Updated :Aug 3, 2022, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.