लुटेरी नौकरानी : घर में मौजूद दो अन्य नौकरों को बेहोशी की दवा सुंघाई, लाखों की नकदी और जेवरात लूटकर फरार

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 4:57 PM IST

Robbery maid in Jaipur, robbing cash and jewelery worth lakhs and absconding

राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जहां लुटेरी नौकरानी ने घर में मौजूद दो अन्य नौकरों को बेहोशी की दवा सुंघाकर लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गई. मकान मालिक अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुए थे.

जयपुर. आदर्श नगर थाना इलाके में एक एजेंसी के जरिए रखी गई नौकरानी घर से लाखों की नकदी और जेवरात चुराकर फरार हो गई है. लुटेरी नौकरानी ने घर में मौजूद दो अन्य नौकरों को बेहोशी की दवा सुंघाई और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं मकान मालिक अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गए हुए थे और घर की रखवाली के लिए तीन नौकरों को छोड़ कर गए थे. वारदात के बाद दोनों पीड़ित नौकर सुबह तक बेहोश रहे और सवेर पड़ोसियों ने दोनों नौकरों को बेहोश देखकर मकान मालिक और पुलिस को वारदात की सूचना दी.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है. महिला नौकरानी का नाम संगीता थापा बताया जा रहा है. मामले में बताया गया की नौकरानी ने देर रात बेहोशी की दवा सुंघाकर घर में मौजूद एक अन्य महिला नौकरानी और एक युवक को बेहोश कर दिया. उसके बाद मकान के तमाम कमरों की अलमारियों को खंगाल कर उसमें रखी नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई. वारदात के बाद दोनों पीड़ित नौकर सुबह तक बेहोश रहे.

पढ़ें. जयपुर में ठग गिरोह सक्रिय: शादी का झांसा देकर 2 लाख ठगे...महिला बिचौलिया पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

एडिशनल डीसीपी ईस्ट राजर्षि वर्मा ने बताया कि लूट की वारदात राजा पार्क स्थित फ्रंटियर कॉलोनी में घटित हुई है. जिस घर में वारदात हुई है वह ओसवाल ग्रुप के मालिक का घर है और मकान मालिक अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने लुधियाना गए हुए हैं. मकान मालिक ने एक एजेंसी के माध्यम से कुछ समय पहले ही 3 नौकर घरेलू कामकाज और रखरखाव के लिए बुलाए थे. जिसमें संगीता थापा नाम की नौकरानी ने मकान में मौजूद दो अन्य नौकरों को बेहोशी की दवा सुंघाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

जयपुर में लुटेरी नौकरानी लाखों की नकदी और जेवरात लूटकर फरार

पढ़ें. कोटा: नाले में मिला 19 साल के मुबारक का शव, नशे की थी लत

हालांकि जब पुलिस को सुबह वारदात के बारे में पता चला तब से ही पुलिस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रही आरोपी नौकरानी संगीता थापा की तलाश में जुटी हुई है, और जल्द ही उसे दस्तयाब करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिस एजेंसी के जरिए नौकरों का प्लेसमेंट किया गया उससे भी संगीता थापा की तमाम जानकारी पुलिस ने हासिल की है. उस जानकारी के आधार पर संगीता थापा की तलाश की जा रही है. वहीं वारदात का शिकार हुए दोनों नौकरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और उनसे भी वारदात के बारे में पुलिस जानकारी हासिल कर रही है.

Last Updated :Oct 14, 2021, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.