ETV Bharat / city

पूरे देश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भय का माहौल बना हुआ है: महेश जोशी

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 3:11 PM IST

Fencing of Assam MLA candidates,  Jaipur News
महेश जोशी

असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी खत्म हो गई है. सभी विधायक जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि इस समय पूरे देश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

जयपुर. असम के विधानसभा चुनाव के नतीजे जल्द ही आने वाले हैं. नतीजे आने से पहले शुक्रवार को असम एआईयूडीएफ के विधायक जयपुर से असम के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें, असम विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद एआईयूडीएफ विधायक प्रत्याशियों को राजस्थान भेजा गया था. जिसके बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी और विधायक रफीक खान को विधायक प्रत्याशियों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

पूरे देश में भय का माहौल बना हुआ है

पढ़ें- बाड़ाबंदी खत्म, AIUDF के विधायक प्रत्याशी असम के लिए रवाना

जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां आने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, ऐसे में सभी लोग अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं जिसके चलते सभी विधायक जयपुर आए थे. महेश जोशी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि इन सभी विधायकों की राजस्थान की मेहमान नवाजी काफी पसंद आई है.

वहीं, हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल पर महेश जोशी ने कहा कि इस समय पूरे देश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान सरकार पर फोन टैपिंग को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है.

पढ़ें- असम विधायक प्रत्याशी जयपुर एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए हुए रवाना, सुनिये क्या कहा

जोशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फोन टैपिंग को लेकर इस समय पूरे देश भर में डर का माहौल बना हुआ है. सभी लोग डरते हैं कि कहीं उनका फोन टैप नहीं हो जाए. जोशी ने कहा कि इस समय केंद्र सरकार देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

विधायक रफीक खान ने कहा कि सभी विधायक जयपुर से असम के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी का कोविड टेस्ट भी करवाया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. उन्होंने कहा कि असम में 2 मई को मतगणना है, जिसमें सभी विधायकों को वहां रहना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.