ETV Bharat / city

महेश जोशी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी पर साधा निशाना, "ऐसी महिला महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा?"

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा के महापौर प्रत्याशियों पर तंज कसते हुए कहा कि हेरिटेज नगर निगम से महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव ने टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के नेताओं पर धोखेबाजी का आरोप लगाया था और ग्रेटर नगर निगम से प्रत्याशी सौम्या गुर्जर को ये भी नहीं पता सेल्फी कहां लेते हैं कहां नहीं. अगर वो महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा.

mahesh joshi latest news,  mayor election news
महेश जोशी का भाजपा महापौर प्रत्याशियों पर हमला
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 8:55 PM IST

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम में अब तस्वीर साफ हो गई है. भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. जहां कांग्रेस ने नगर निगम हेरिटेज के लिए मुनेश कुमारी गुर्जर और ग्रेटर नगर निगम के लिए दिव्या गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा ने हेरिटेज नगर निगम के लिए निर्दलीय कुसुम यादव और ग्रेटर से पार्षद सौम्या गुर्जर को महापौर का प्रत्याशी बनाया है.

महेश जोशी का भाजपा प्रत्याशियों पर तंज

लेकिन भाजपा के दोनों प्रत्याशियों पर पुराने विवादों का साया फिर से मंडराने लगा है. जहां कुसुम यादव ने अपना टिकट कटने पर भाजपा नेताओं पर खुलेआम धोखेबाजी के आरोप लगाए थे, तो वहीं सौम्या गुर्जर महिला आयोग की सदस्य रहते हुए एक रेप पीड़िता के साथ सेल्फी लेने से विवाद में आ गई थी, जिसके चलते उन्होंने अपना इस्तीफा भी महिला आयोग की सदस्यता से देना पड़ा था.

पढ़ें: बागी पार्षद कुसुम यादव को महापौर प्रत्याशी बनाने के पीछे दीया कुमारी का हाथ !

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा एक मजाक तो भाजपा ने निर्दलीय कुसुम यादव को महापौर का प्रत्याशी बनाकर किया है जो खुलेआम अपना टिकट कटने पर भाजपा के नेताओं पर धोखेबाजी के आरोप लगा चुकी हैं. वहीं दूसरा मजाक ग्रेटर नगर निगम से सौम्या गुर्जर को महापौर प्रत्याशी बनाकर किया है. जो ऐसी महिला हैं जिन्हें यह नहीं पता कहां सेल्फी लेनी चाहिए और कहां नहीं.

महेश जोशी ने कहा कि सौम्या गुर्जर को सेल्फी मामले में पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. अगर वह महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है. जोशी ने कहा कि भाजपा लगातार गलतियां कर रही है. पहले नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान हम चारों नेताओं को बदनाम करने का प्रयास किया गया और अब कुसुम यादव और सौम्या गुर्जर को महापौर का उम्मीदवार बना दूसरी गलती कर दी है. जिसे भाजपा के पार्षद ही नकार देंगे.

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम में अब तस्वीर साफ हो गई है. भाजपा और कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. जहां कांग्रेस ने नगर निगम हेरिटेज के लिए मुनेश कुमारी गुर्जर और ग्रेटर नगर निगम के लिए दिव्या गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है तो भाजपा ने हेरिटेज नगर निगम के लिए निर्दलीय कुसुम यादव और ग्रेटर से पार्षद सौम्या गुर्जर को महापौर का प्रत्याशी बनाया है.

महेश जोशी का भाजपा प्रत्याशियों पर तंज

लेकिन भाजपा के दोनों प्रत्याशियों पर पुराने विवादों का साया फिर से मंडराने लगा है. जहां कुसुम यादव ने अपना टिकट कटने पर भाजपा नेताओं पर खुलेआम धोखेबाजी के आरोप लगाए थे, तो वहीं सौम्या गुर्जर महिला आयोग की सदस्य रहते हुए एक रेप पीड़िता के साथ सेल्फी लेने से विवाद में आ गई थी, जिसके चलते उन्होंने अपना इस्तीफा भी महिला आयोग की सदस्यता से देना पड़ा था.

पढ़ें: बागी पार्षद कुसुम यादव को महापौर प्रत्याशी बनाने के पीछे दीया कुमारी का हाथ !

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा एक मजाक तो भाजपा ने निर्दलीय कुसुम यादव को महापौर का प्रत्याशी बनाकर किया है जो खुलेआम अपना टिकट कटने पर भाजपा के नेताओं पर धोखेबाजी के आरोप लगा चुकी हैं. वहीं दूसरा मजाक ग्रेटर नगर निगम से सौम्या गुर्जर को महापौर प्रत्याशी बनाकर किया है. जो ऐसी महिला हैं जिन्हें यह नहीं पता कहां सेल्फी लेनी चाहिए और कहां नहीं.

महेश जोशी ने कहा कि सौम्या गुर्जर को सेल्फी मामले में पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. अगर वह महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है. जोशी ने कहा कि भाजपा लगातार गलतियां कर रही है. पहले नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान हम चारों नेताओं को बदनाम करने का प्रयास किया गया और अब कुसुम यादव और सौम्या गुर्जर को महापौर का उम्मीदवार बना दूसरी गलती कर दी है. जिसे भाजपा के पार्षद ही नकार देंगे.

Last Updated : Nov 5, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.