CM के भाई अग्रसेन से ED की पूछताछ को महेश जोशी ने बताया राजनीतिक प्रताड़ना..कहा- मुख्यमंत्री को डराने का प्रयास

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 4:43 PM IST

CM के भाई अग्रसेन से ED की पूछताछ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से 15 दिन में ईडी की तीसरी पुछताछ कर रही है. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इसे राजनीतिक प्रताड़ना करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री को डराने का प्रयास है.

जयपुर. पिछले 15 दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से ईडी ने फर्टिलाइजर घोटाले को लेकर आज तीसरी बार पूछताछ की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से लगातार ईडी की पूछताछ को लेकर राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इसे राजनीतिक प्रताड़ना कहा है.

जोशी ने कहा कि जो मामला पहले ही खत्म हो चुका है और जिसमें सच्चाई भी सामने आ चुकी है, उसके बारे में नए सिरे से दोबारा पूछताछ केवल एक राजनीतिक प्रताड़ना है. महेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा नैतिकता और सच की लड़ाई लड़ते रहे हैं और उनके भाई उनसे अलग नहीं हो सकते. मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत ने अपने भाई के तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कभी राजनीति में दखलंदाजी नहीं की.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अग्रसेन गहलोत से ईडी पूछताछ को कटघरे में खड़ा किया

जोशी ने कहा कि अब ईडी का सहारा लेकर केवल मुख्यमंत्री को डराने के लिए और उन पर प्रेशर बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री इन बातों से नहीं डरते हैं. ईडी ने अग्रसेन गहलोत के प्रतिष्ठानों पर 2007 से 2009 तक के मामलों को लेकर छापेमारी की थी. यह छापेमारी पिछले साल जुलाई में उस वक्त की गई थी जब प्रदेश में राजनीति उठापटक का दौर चल रहा था.

पढ़ें- रीट मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर भाजपा कर रही है राजनीतिक नौटंकी - गोविंद डोटासरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर किसानों को सब्सिडी में दिए जाने वाले फर्टिलाइजर को महंगे दामों पर एक्सपोर्ट करने के आरोप थे. इसके अनुसार ईडी ने यह आरोप लगाए थे कि अग्रसेन गहलोत की कंपनी ने सब्सिडी वाले फर्टिलाइजर को इंडियन पोटाश लिमिटेड के डीलर रहते हुए किसानों को दिया जाने वाला सब्सिडी वाला फर्टिलाइजर केमिकल बताकर विदेशों में महंगे दामों पर निर्यात किया था.

इस मामले में अग्रसेन गहलोत से पिछले 15 दिन में 27 सितंबर, 30 सितंबर और आज 11 अक्टूबर को तीसरी बार पूछताछ हुई है. अग्रसेन गहलोत ईडी के बुलावे पर दिल्ली गए हैं जहां उनसे किसानों के सब्सिडी वाले फर्टिलाईजर के एक्सपोर्ट को लेकर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated :Oct 11, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.