ETV Bharat / city

महाराणा प्रताप विवाद: करणी सेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, कटारिया के पोस्टर पर रंगी स्याही

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 4:49 PM IST

जनसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के महाराणा प्रताप को लेकर इस्तेमाल किए गए अमर्यादित शब्दों के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को करणी सेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

Maharana Pratap controversy,  Rajasthan BJP News
करणी सेना का प्रदर्शन

जयपुर. राजसमंद उपचुनाव में कुंवारिया में हुई जनसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के महाराणा प्रताप को लेकर इस्तेमाल किए गए अमर्यादित शब्दों के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में मंगलवार को राजपूत करणी सेना से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही वहां लगे कटारिया के हॉर्डिंग पर स्याही भी पोत दी.

करणी सेना का प्रदर्शन

पढ़ें- महाराणा प्रताप पर सियासत गर्म: गुलाबचंद कटारिया ने दी सफाई, कहा- पहले मेरा पूरा भाषण सुनें

सोमवार दोपहर को अचानक से करणी सेना से जुड़े करीब 8 से 10 कार्यकर्ता नारे लगाते हुए पहुंचे और अपने हाथों में स्याही की शीशी लेकर बाहर लगे बड़े हॉर्डिंग पर स्याही पोत दिया. इस दौरान उन्होंने गुलाबचंद कटारिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ नारे भी लगाए.

करणी सेना से जुड़े ये प्रदर्शनकारी इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने कहा कि अभी तो कटारिया का पोस्टर पर स्याही पहुंची है, अब उनके घर को निशाना बनाया जाएगा. साथ ही कहा कि यदि वे सामने आएंगे तो उनको भी नहीं छोड़ा जाएगा.

भाजपा की नसीहत

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहले तो महाराणा प्रताप के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है और बाद में फिर खेद प्रकट कर लेते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. वहीं, कुछ प्रदर्शनकारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ भी बयान दिया.

पढ़ें- महाराणा प्रताप को लेकर भाजपा फिर विवादों में, इस बार नेता प्रतिपक्ष का Video Viral

उन्होंने कहा कि कटारिया से पहले एक समारोह में सतीश पूनिया ने महाराणा प्रताप से जुड़ा मोमेंटो पांव के नीचे रखा और अब गुलाब चंद कटारिया ने महाराणा प्रताप के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. घटनाक्रम महज 5 से 10 मिनट चला और इस दौरान पुलिस भी आ गई. हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर प्रदर्शनकारी अपनी नाराजगी जताते हुए वहां से निकल गए.

राजपूत प्रदर्शनकारियों को भाजपा की नसीहत

इस मामले में भाजपा मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने निंदा की. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो संबोधन दिया था वह महाराणा प्रताप के स्वाभिमान और वीरता को दर्शाने के लिए था, लेकिन उनके संबोधन का गलत अर्थ निकाल कर विरोध किया जा रहा है. लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि महाराणा प्रताप के अपमान का काम तो कांग्रेस सरकार और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने किया है. भाजपा ने तो बरसों से जो पाठ्यक्रमों में अकबर महान पढ़ाया जा रहा था, उसको बदलकर महाराणा प्रताप महान पढ़ाने का काम किया है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.