ETV Bharat / city

चाकसू में फायरिंग कर ज्वैलर से लूटा सोना चांदी, बदमाश फरार

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 5:16 PM IST

शिवदासपुरा थाना इलाके के पदमपुरा के पास बुधवार रात नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार ज्वैलर पर हवाई फायर कर सोने चांदी से भरा बैग लूट लिया. पीड़ित अपने भतीजे के साथ जयपुर के प्रतापनगर स्थित दुकान को बंद कर घर लौट रहा था.

Chaksu robbers on Bike
ज्वैलर से लूटा सोना चांदी

चाकसू. शिवदासपुरा में आभूषण व्यापारी के साथ लूटपाट हुई. जानकारी के मुताबिक पीड़ित रामनारायण शर्मा अपने भतीजे के साथ बाइक से आकोड़िया गांव आ रहे थे. इस बीच पदमपुरा के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने उन्हें रास्ते मे रोक पिस्तौल दिखाकर धमकाया (Chaksu robbers on Bike ). बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए सोने-चांदी से भरे बैग को लूट लिया और मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने हेलमेट और नकाब लगा रखे थे. पीड़ित ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

सोने चांदी से भरा था बैग: आभूषण व्यवसायी के मुताबिक लूटे गए बैग में 14 किलो चांदी और 140 ग्राम सोना रखा हुआ था (Big Loot In Chaksu). घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी करवाई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया.

फायरिंग कर ज्वैलर से लूटा सोना चांदी

पढ़ें-जयपुर में व्यापारी के घर डकैती, 15 घंटे भी पुलिस खाली हाथ, CCTV फुटेज लगा हाथ

पुलिस बोली टीम गठित: शिवदासपुरा थाने के उप निरीक्षक कैलाश गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है और तलाशी अभियान जारी है. इधर, व्यापारी से लूट की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में रोष व्याप्त है. उन्होंने पुलिस से मामले को जल्द सुलझाने की मांग की है. खुलासे की मांग की है.

Last Updated :Aug 25, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.