ETV Bharat / city

Loot Case in Jaipur: व्यापारी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल बदमाशों ने लूटे लाखों रुपए

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 12:57 PM IST

जयपुर में बुधवार देर रात एक व्यापारी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने रुपए लूट (Loot Case in Jaipur) लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Loot Case in Jaipur
Loot Case in Jaipur

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में बुधवार देर रात एक व्यापारी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर बदमाश 1.55 लाख रुपए लूटकर (Loot Case in Jaipur) फरार हो गए. बदमाश एक कार में सवार होकर आए और व्यापारी की दुकान पर जाकर अचानक उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके बाद बदमाश नकदी लूटकर कार में बैठ मौके से फरार हो गए. लूट की वारदात को लेकर नांगल लाड़ी गांव निवासी शंकरलाल देगड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित व्यापारी का धर्म कांटा व पशुओं की बाट और सूखा चारा बेचने का व्यापार है. बुधवार रात को व्यापारी जब जयपुर रोड स्थित नीमड़ी की ढाणी के पास अपनी दुकान पर बैठा था तभी एक सफेद रंग की कार आकर रुकी. कार में से 4 युवक नीचे उतरे और दुकान के अंदर घुस पीड़ित व्यापारी के आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके बाद बदमाश व्यापारी के बैग और जेब में से 1.55 लाख रुपए लूटकर कार में बैठकर जयपुर रोड की ओर फरार हो गए.

पढ़ें- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पुलिस जवान से लूट...लिफ्ट देकर सुनसान जगह ले गए बदमाश

पीड़ित व्यापारी के शोर मचाने पर राहगीर पीड़ित की मदद के लिए आए और हरमाड़ा पुलिस को वारदात की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका. फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है. वहीं, लूट की इस वारदात के बाद से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.