ETV Bharat / city

पंजाब से जयपुर घूमने आए भाई-बहन की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 4:35 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 6:59 AM IST

जयपुर के आमेर में वॉच टावर पर गिरी आकाशीय बिजली में पंजाब से घूमने आए भाई-बहन की भी मौत हो गई. अमृतसर निवासी तीन भाई-बहन जयपुर घूमने आए थे. जिनमें से अमित शर्मा (27) और शिवानी (25) की मौके पर ही मौत हो गई.

lightning strike death, lightning strike in jaipur
पंजाब से जयपुर घूमने आए भाई-बहन की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

जयपुर. रविवार शाम को राजधानी जयपुर में जोरदार बारिश हुई. बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जयपुर में तीन जगह पर आकाशीय बिजली गिरी. आमेर महल के सामने पहाड़ी पर स्थित वॉच टावर, जयगढ़ फोर्ट और नाहरगढ़ फोर्ट पर. लेकिन वॉच टावर पर गिरी आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. हालांकि नाहरगढ़ और जयगढ़ से जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

पढ़ें: Ground Report: आकाशीय बिजली गिरने के बाद का खौफनाक मंजर, घायल मदद के लिए चीख रहे थे, लाशें बिखरी पड़ी थी

मृतकों में राजस्थान के साथ-साथ दो पंजाब के भी शामिल हैं. दो भाई अपनी बहन के साथ जयपुर घूमने आए थे. आकाशीय बिजली गिरने से अमृतसर निवासी अमित शर्मा (27) और शिवानी (25) की मौत हो गई. वहीं एक भाई की जान बच गई. तीनों आमेर महल के सामने पहाड़ी पर चढ़कर खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठा रहे थे और फोटो, वीडियो शूट कर रहे थे. आमिर टूरिस्ट पैलेस है. यहां रोजाना काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. आमेर महल के सामने पहाड़ी से महल का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखता है.

Ground Report

शाम को बारिश के बाद लगभग 35 से 40 लोग पहाड़ी पर स्थित वॉच टावर पर मौजूद थे. तभी अचानक से बिजली गिरी और 11 लोगों की मौत हो गई. काफी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रातभर सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी रहा. पहाड़ी के आसपास के जंगल में भी झाड़ियों और खाई में सर्च किया जा रहा है.

पढ़ें: जयपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 16 की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने के निर्देश दिए

स्थानीय लोगों के अनुसार देर शाम को अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग मदद के लिए वॉच टावर की तरफ दौड़े. सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी, पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची. सबसे पहले घायलों को नीचे उतारा गया और अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मृतकों को उतार कर नीचे लाया गया. सभी घायलों को सवाई मानसिंह के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

Ground Report

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि मोर्चरी की रिपोर्ट के अनुसार 11 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. 15 के आस-पास घायलों का इलाज चल रहा है. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम भी हादसे के बाद से ही सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. तत्काल राहत कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. एंबुलेंस से घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया. इसके अलावा प्राइवेट साधनों से भी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. तीन बार पूरे क्षेत्र को सर्च किया गया है. रात भर पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चलाती रहेगी. सुबह एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान में अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से 25 की मौत, कई गंभीर घायल

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि सुबह ड्रोन से भी इलाके को सर्च किया जाएगा. ताकि कोई भी घायल व मृतक पहाड़ी या जंगल में पड़ा मिले तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके. कोई भी सर्च ऑपरेशन के दौरान निगाह से बच गया तो उसे भी ढूंढ निकाला जा सकेगा. मृतकों में ज्यादातर लोग जयपुर के हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों में हांडीपुरा निवासी जीशान (22), छोटी चौपड़ निवासी शोएब (22), घाट गेट निवासी शाकिब (24), शांति कॉलोनी निवासी नाजिम (21), चार दरवाजा निवासी आरिफ (22), राजा पार्क निवासी राजा दास (25), जनता कॉलोनी आदर्श नगर निवासी अभिनीश, आनंद नगर सीकर निवासी वैभव जाखड़ (20), अमृतसर निवासी अमित शर्मा (27), अमृतसर निवासी शिवानी (25) के नाम सामने आए हैं.

जिस वॉच टावर पर बिजली गिरी है. वह करीब 3000 सीढ़ियां ऊपर है. जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों को घायल और मृतकों को नीचे उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतकों और घायलों को कंधों पर उठाकर नीचे उतारा गया. सीढ़ियों से चढ़ना और उतरना काफी मुश्किल भरा रहा.

Last Updated : Jul 12, 2021, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.