ETV Bharat / city

75वें स्वतंत्रता दिवस पर गुलाबी नगरी में हर तरफ दिखेगी रोशनी ही रोशनी, ये मुख्य कार्यक्रम होंगे आयोजित

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:31 AM IST

स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर होगा जगमग, Jaipur will be lit on Independence Day
स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर होगा जगमग

कोरोना का प्रभाव इस साल भी स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) समारोहों पर देखने को मिलेगा. जहां सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वाधीनता समारोह में आने वाले अतिथियों की संख्या कम की जाएगी. इस बार समारोह में स्कूली बच्चे भाग नहीं लेंगे न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. हालांकि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर गुलाबी नगरी (Pink city) को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. प्रमुख मार्ग और स्मारक रोशनी से जगमगाएंगे.

जयपुर. भारत इस बार अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने जा रहा है. 15 अगस्त भारतीयों के जेहन में बसा एक ऐसी तारीख है, जिसकी तुलना 26 जनवरी छोड़कर शायद ही किसी और दिन की जा सके. यही वजह है कि इस दिन को हर्षोल्लास से मनाया जाता है. हालांकि पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण (Corona infection) ने इस समारोह को सीमित जरूर कर दिया है, लेकिन इसकी जोश और उत्साह को कम नहीं कर पाया.

इसी बार प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आ रही हो, लेकिन प्रदेश सरकार किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि 75वां स्वाधीनता दिवस (75th Independence Day) पूर्ण हर्षोल्लास के साथ तो मनाया जाएगा, लेकिन इसमें सख्त कोरोना महामारी की गाइडलाइन की पालना कराई जाएगी. इस वर्ष कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. हालांकि समारोह में लोक कलाकारों (Folk artists) की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी.

समारोह हर वर्ष की भांति भव्य और हर्षोल्लास होगा. इसमें कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना कराई जाएगी. पुलिस विभाग की ओर से डॉग शो (Dog show) का आयोजन होगा. बीएसएफ (BSF) की ओर से मोटर साईकिल शो का भी आयोजन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस, आरएसी और होम गार्ड की विभिन्न टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी. इस दौरान सेन्ट्रल पुलिस एवं आर्मी बैण्ड प्रदर्शन करेंगी.

पढे़ंः शादी समारोह के प्रीतिभोज कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 60 लोग...समारोह में शामिल हुए थे 100 से ज्यादा लोग

इस वर्ष स्वाधीनता का 75वां दिवस होने से राज्य स्तरीय समारोह काफी महत्वपूर्ण है - जिस तरह अन्य देशों में उनके राष्ट्रीय दिवस पर रोशनी को तरजीह दी जाती है, उसी प्रकार स्वाधीनता दिवस पर की जाने वाली रोशनी भी जयपुर शहर की पहचान और आकर्षण का केंद्र बनेगी. जहां इस बार प्रमुख चौराहों और स्मारकों को रोशनी से जगमग किया जाएगा.

यह रहेगी व्यवस्था : कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित हर आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाएगी. अतिथियां मास्क लगाकर ही प्रवेश करेंगे. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और प्रत्येक प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था होगी. सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार मार्किंग कर बैठक व्यवस्था का प्रबंध होगा. जहां सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश भी दिए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.