ETV Bharat / city

अनुदान मांगों की चर्चा में बोले कटारिया- किसी को तोड़कर समाज नहीं बनता, वोटों के लिए समाज को मत तोड़

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:19 AM IST

विधानसभा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जनजाति क्षेत्रीय विकास और सामाजिक कल्याण योजनाओं की अनुदान मांगों पर बोलते हुए आदिवासी क्षेत्र के लिए अलग से शिक्षकों का कैडर बनाने की मांग की है. साथ ही कटारिया ने इस चर्चा के दौरान आदिवासियों के धर्म को कुछ लेकर विधायकों की ओर से टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए यह भी कहा कि किसी को तोड़कर समाज नहीं बनता और वोटों के लिए समाज को मत तोड़ो.

Gulabchand Kataria statement, Gulabchand Kataria in the assembly
अनुदान मांगों की चर्चा में बोले कटारिया

जयपुर. सदन में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जनजाति क्षेत्रीय विकास और सामाजिक कल्याण योजनाओं की अनुदान मांगों पर बोलते हुए आदिवासी क्षेत्र के लिए अलग से शिक्षकों का कैडर बनाने की मांग की है. साथ ही कटारिया ने इस चर्चा के दौरान आदिवासियों के धर्म को कुछ लेकर विधायकों की ओर से टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए यह भी कहा किसी को तोड़कर समाज नहीं बनता और वोटों के लिए समाज को मत तोड़ो.

अनुदान मांगों की चर्चा में बोले कटारिया

कटारिया ने करीब 25 मिनट तक अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान अपना संबोधन दिया. इस दौरान कटारिया ने कहा कि बजट तो बना दिया जाता है, लेकिन उसे पूरा सही तरीके से खर्च करने की जिम्मेदारी भी हमारी है. कटारिया ने सदन में आंकड़े गिनाए और यह भी कहा कि चाहे साल 2020-21 का बजट हो जो घोषित तो हुआ, लेकिन उसका पूरा खर्चा अब तक नहीं हो पाया. इसी में जिस वर्ग और क्षेत्र के लिए बजट का प्रावधान किया गया था, वहां विकास के काम कैसे होंगे. कटारिया ने कहा कि टोटल बजट का 51 फीसद ही खर्च हुआ है, लेकिन जो प्रावधान किए गए हैं. उनको जब तक धरातल पर नहीं उतारा जाएगा, तब तक समस्याओं का निदान नहीं हो पाएगा.

राजस्थान में आजादी के कई साल बाद बना शेड्यूल एरिया, आखिर देरी के लिए जिम्मेदार कौन: कटारिया

अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि देश की आजादी के बाद कई राज्यों ने अपने अपने यहां शेड्यूल एरिया बना दिया, लेकिन राजस्थान में यह काम 1981 में हुआ. जबकि आंध्र प्रदेश में जनवरी 1950 में शेड्यूल एरिया बना दिया गया. वहीं महाराष्ट्र गुजरात व अन्य प्रदेशों में भी आजादी के कुछ ही सालों बाद शेड्यूल एरिया बनाने का काम शुरू हो गया, लेकिन राजस्थान में काम देरी से हुआ. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है, यह भी देख लेना चाहिए. कटारिया ने कहा कि राजस्थान में अनुसूचित क्षेत्र में 8 जिले 45 तहसीलें 5696 गांव मिलने पर अनुसूचित क्षेत्र बनता है, जहां जनसंख्या 64 लाख 67 हजार है.

पढ़ें- आदिवासी हमेशा से हिंदू है और हिंदू रहेगा: विधायक समाराम गरासिया

परामर्श दात्री समिति में भाजपा विधायक शामिल नहीं

अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अनुसूचित जाति क्षेत्र के विकास और मॉनिटरिंग के लिए 27 नवंबर 2019 बनाई गई परामर्श दात्री समिति पर भी सवाल खड़े किए. कटारिया ने कहा कि इस समिति में मुख्यमंत्री को अध्यक्ष बना दिया और राज्यमंत्री को उपाध्यक्ष, लेकिन इसमें जो 13 सदस्य शामिल किए गए. उसे एक ही राजनीतिक चश्मे से देख कर शामिल कर लिया गया और इनमें बीजेपी का एक भी सदस्य शामिल नहीं किया गया. इस दौरान कटारिया ने इस समिति के सभी सदस्यों का नाम पढ़कर भी सुनाया. कटारिया ने कहा कि समिति की ना तो प्रॉपर बैठक हो रही है और ना ही इसके माध्यम से इन क्षेत्रों में कराए जाने वाले कामों की मॉनिटरिंग. कटारिया ने कहा कि क्या आपने ही समिति में हमें शामिल नहीं किया. क्यों हमारे सुझाव आपको कड़वे लगते हैं.

किसी को तोड़कर समाज नहीं बनता, वोट के लिए समाज को ना तोड़ो

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा और विधायक राजकुमार रोत के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने आदिवासी धर्म को लेकर टिप्पणी की थी. कटारिया ने कहा कि किसी को छोड़कर समाज नहीं बनता और कम से कम वोटों के लिए तो समाज को मत तोड़ो. कटारिया ने यह भी कहा कि भगवान राम को शबरी ने बेर खिलाए थे, तब क्या आप और हम पैदा हो गए थे क्या.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.