ETV Bharat / city

व्यापारी को ब्लैकमेल कर मांगे लाखों रुपए, 2 महिला समेत 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 10:27 AM IST

जयपुर के बगरू थाना पुलिस ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपए की मांग करने के मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Police arrested 3 accused) है. आरोपियों ने व्यापारी से 55000 और 1.90 लाख रुपए की चेक भी वसूल लिए थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जयपुर. राजधानी जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने व्यापारी को ब्लैकमेल करके 8 लाख रुपये की मांग करने के मामले में दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested 3 accused) है. आरोपियों ने व्यापारी से 55000 रुपये नकदी और 1.90 लाख रुपये का चेक वसूल लिया था. व्यापारी को ऑडियो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. शनिवार को पुलिस ने आरोपी महिला हसीना बेगम, सपना बेगम और गोपाल लाल को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 16 सितंबर को परिवादी ओम प्रकाश प्रधान ने फोन करके पुलिस को सूचना दी थी कि हसीना नाम की महिला ब्लैकमेल कर फोन करके रुपयों की अवैध मांग कर रही है और रामपुरा गांव में बुला रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी बगरू देवेंद्र सिंह और बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की टीम थाने से रवाना होकर परिवादी के पास तकिया स्टैंड पहुंची. परिवादी ओमप्रकाश ने मौके पर रिपोर्ट पेश की. परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसकी जुगल बाजार बगरू में कपड़ों की दुकान है. दुकान पर हसीना और सपना नाम की महिलाएं कपड़े लेने के लिए आती थी. महिलाओं से जान पहचान हो गई थी. महिलाओं ने व्यापारी के मोबाइल नंबर ले लिए थे. हसीना ने अपने मोबाइल नंबर से परिवादी को बार बार कॉल करके रोमांस भरी बातें की. बातचीत करके व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाने लग गई.

पढ़ें: Blackmailing Gang: किशोरों को ब्लैकमेल कर नकदी ऐंठने वाली गैंग सक्रिय...ऐसे बचें

परिवादी से साथ महिला ने की मारपीट: इस दौरान महिला ने दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग तैयार कर लिया. परिवादी को हसीना ने 11 सितंबर को घर पर बुलाया था. व्यापारी को कमरे में ले जाकर हसीना, सपना और रामचंद्र ने मारपीट की. जूते चप्पल की माला बनाकर परिवादी के गले में डालकर वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो और ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपए की मांग की. रुपए नहीं होने के कारण परिवादी ने समय मांगा. तीनों ने परिवादी को रुपए लेकर फिर अपने गांव रामपुरा ऊंति पर बुलाया. पीड़ित व्यापारी अपनी इज्जत बचाने के लिए 55000 रुपये नगद और 1.90 लाख रुपए का चेक देने के लिए आरोपियों के पास जा रहा था. इस दौरान पुलिस की टीम भी अपना जाल बिछा कर परिवादी के पीछे पीछे रवाना हो गई.

पीड़ित व्यापारी ने हसीना, सपना और रामचंद्र को नगदी और चेक दिया तो उसके बाद मौके पर ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया और उनके कब्जे से 55000 रुपये नकदी और 1.90 लाख रुपए का चेक बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.