जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को अभ्यर्थियों के साथ एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हुई रीट, जेईएन और एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियों (Paper Out In Rajasthan Recruitment Exams) की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
अभ्यर्थियों के भविष्य पर संकट : ज्ञापन सौंपने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने एसओजी मुख्यालय (Special Operations Group Headquarter) में अभ्यर्थियों के साथ सांकेतिक धरना दिया. मीणा ने कार्रवाई न होने पर तेज आंदोलन की चेतावनी दी है.
मीणा ने कहा कि प्रदेश में हुई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियां होने से अभ्यर्थियों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है. रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान एसओजी के हत्थे चढ़े बत्तीलाल मीणा की गिरफ्तारी के बाद एसओजी जांच भी ठंडे बस्ते में है, जबकि मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली समेत उनके करीबियों से भी पूछताछ की जानी चाहिए.
सख्ती से हो पूछताछ : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष ने एक जिले में निजी आदमी को को-ऑर्डिनेटर बनाया और वहीं से पेपर लीक किया गया. इसलिए अन्य लोगों से सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए. सख्ती से पूछताछ करके ही मामले की निष्पक्ष जांच हो सकती है.
ज्ञापन में कई बिंदु जांच के लिए एसओजी अधिकारियों को दिए गए हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना में सांकेतिक धरना (Kirodi Lal Meena Protest at SOG Headquarters Jaipur) दिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा.