खुशी अज्वानी बनीं मिस राजस्थान, रॉयल अंदाज में हुआ ग्रैंड फिनाले

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 6:00 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 10:48 AM IST

rajasthan news, मिस राजस्थान प्रतियोगिता

राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मिस राजस्थान प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रविवार को रॉयल अंदाज में हुआ. मंच पर 5000 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 मॉडल्स ने अपने सपनों को पंख दिए. इनमें से खुशी अज्वानी विनर रही. वहीं, गरिमा वाधवा फर्स्ट रनअप, सुष्मिता ठुकरान सेकंड रनरअप,आरूशी सिंह थर्ड रनरअप और रुचि झा का फोर्थ रनरअप के तौर पर चयन हुआ.

जयपुर. राजस्थान के प्रतिष्ठित मिस राजस्थान प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रविवार को रॉयल अंदाज में हुआ. राजधानी में राज्यभर से आए खूबसूरत चेहरों ने अपने मॉडलिंग फैशन को आखिरकार फाइनल टच के साथ मंच पर प्रस्तुत किया. जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हुए मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में जगमगाती रोशनी और खूबसूरत परिधान पहनी मॉडल्स ने जब रैंप वॉक किया तो मानो चार चांद लग गए.

जयपुर में हुआ मिस राजस्थान प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले

पढ़ें: किसान ने देश की अर्थव्यवस्था को कंधों पर उठा रखा था, सरकार ने उसी पर आत्मघाती प्रहार किया: सचिन पायलट

मिस राजस्थान प्रतियोगिता के मंच पर 5000 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 मॉडल्स ने अपने सपनों को पंख दिए. इनमें से खुशी अज्वानी विनर रही. वहीं गरिमा वाधवा फर्स्ट रनअप, सुष्मिता ठुकरान सेकंड रनरअप,आरूशी सिंह थर्ड रनरअप और रुचि झा का फोर्थ रनरअप के तौर पर चयन हुआ. इस मौके पर मिस राजस्थान प्रतियोगिता के निदेशक योगेश मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में जहां टॉप 28 मॉडल्स ने रैंप पर पहले राउंड में पनघट के निर्मल सराफ का रॉयल कलेक्शन शोकेस किया. वही उनमें से चुनी गई 12 मॉडल से अगले राउंड में निर्मल सराफ का लहंगा कलेक्शन लॉन्च किया. साथ ही उनमें से चुनी टॉप 5 मॉडल ने गाउन के साथ ही बहुत सी खूबसूरती के साथ रैंप वॉक किया.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: राजकीय चिकित्सालय में लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर, 31 यूनिट किया संग्रह

विनर कैटेगरी के अलावा 17 टाइटल और दिए गए. जिसके तहत प्रिया मालपानी को मिस राजस्थान टेलेंटेड, आरूशी सिंह को मिस पसर्नालिटी, नेहा देओल को मिस कॉन्फिडेंनट, खुशी श्रीवास्तव को स्पार्कलींग स्माइल, सुष्मिता ठुकरान को रैंप वॉक, तनु मुखिया को मिस फोटोजेनीक, खुशी अज्वानी को इंटरनर्ल ब्यूटी, राधिका रामदेव को बेस्ट हेयर, सिमरन शर्मा को आईकॉनिक आईज, प्रिया यादव को रेडियेट स्किन, रुचि झा को कोंगेनिएलिटी, शुभी धनेटा को स्टाइल दिवा, नंदिनी सोनी को ब्यूटी विद ब्रेन, चिरांसी माथुर को विवसियस, प्रकृति प्रकाश को मल्टीमीडिया, श्रेया जैन को टाइमलेस ब्यूटी और उर्वशी सिंह को बॉडी ब्यूटी का टाइटल मिला.

Last Updated :Jan 11, 2021, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.