ETV Bharat / city

जमाल सिद्दीकी को हिंदुस्तान की जनता से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए : खानू खान बुधवाली

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 12:49 PM IST

राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को महज वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. ऐसे में खानू खान बुधवाली ने पलटवार करते हुए कहा कि जमाल सिद्दीकी को हिंदुस्तान की जनता से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिए.

खानू खान बुधवाली ने किया पलटवार, Khanu Khan Budhwali hit back
खानू खान बुधवाली ने किया पलटवार

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी शुक्रवार को जयपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को महज वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. इस पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जमाल सिद्दीकी को जनता से माफी मांगने की बात कही है.

खानू खान बुधवाली ने किया पलटवार

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली का कहना है कि अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को यह सोचना चाहिए कि क्या वास्तव में बीजेपी अल्पसंख्यक समाज के लिए कोई काम कर रही है या अल्पसंख्यक लोगों को अपने साथ में लेकर चल रही है. अगर बीजेपी अल्पसंख्यक लोगों के लिए इतना ही सोचती है, तो सिद्दीकी साहब को पहले मदरसों को बंद करने को लेकर जो आदेश उनकी ही सरकार की तरफ से दिया गया है और मध्यप्रदेश और गुजरात में जाकर अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा है. उस पर भी कुछ बोलना चाहिए. अपनी हमदर्दी वहां जाकर दिखानी चाहिए.

पढ़ेंः Exclusive: राजस्थान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और प्रोफेसर्स में हाथापाई

खानू खान ने कहा कि जमाल सिद्दीकी को हिंदुस्तान की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि मैं झूठ बोलकर जा रहा हुं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए खानू खान बुधवाली का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ और सबका विकास की बात तो करते हैं, लेकिन वह अल्पसंख्यक समाज को साथ में लेकर नहीं चलते, वे केवल अडानी और अंबानी का विकास करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फॉरेन में जो पैसा लगाया था, अगर वह एक पैसा भी वापस हिंदुस्तान में आता तो आज हिंदुस्तान की जो वर्तमान में हालत हो रही है, वह नहीं होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.