ETV Bharat / city

Khachariyawas Targeted BJP : भाजपा ने तो महात्मा गांधी की शर्म नहीं की और अपनी पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को भी नहीं छोड़ा...

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 4:32 PM IST

रीट परीक्षा अनियमितता मामले में विधानसभा के भीतर (Rajasthan Politics on REET Issue) भाजपा के विरोध को कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजनीतिक विरोध करार दिया है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने तो झूठ बोलने की सारी हदें पार कर दी और उन्हें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भी शर्म नहीं रही. क्योंकि उन्हीं की प्रतिमा के नीचे बैठकर अनर्गल बयान भाजपा नेताओं ने दिए हैं.

Khachariyawas Targeted BJP
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर (Khachariyawas Targeted BJP) तीखा हमला बोला है. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने झूठ बोलने की सारी हदें पार कर दी है. इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह का नाम लेकर भ भाजपा पर निशाना साधा.

खाचरियावास ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के बजट में राजस्थान को कुछ नहीं मिला, जिसकी खाज मिटाने के लिए भाजपा के विधायक सदन में रीट परीक्षा का मामला उठा रहे हैं. खाचरियावास के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण में गहलोत सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को गिनाया जा रहा था, जिससे भाजपा विधायकों के पेट में दर्द हो रहा था.

क्या कहा खाचरियावास ने....

खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार की नियत में खोट नहीं है. यही कारण है कि एसओजी इस पूरे मामले में (REET Paper Leak Case) कई लोगों को गिरफ्तार किया. बावजूद इसके, बीजेपी इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग कर रही है. जबकि सीबीआई में पूर्व में जो मामले गए, उनकी अब तक जांच नहीं हो पाई है. उसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए.

पढ़ें : पेपर आउट करने वालों की संपत्ति जब्त होगी, 10 साल तक की सजा के प्रावधान वाला बिल लाएगी गहलोत सरकार

पढ़ें : काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान की याचिका पर सरकार ने मांगा समय, अब 2 मार्च को अगली सुनवाई

वसुंधरा जी ने कहा कि उनके पुत्र के दफ्तर पर RSS और भाजपा ने हमला किया...
वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लेकर (Pratap Singh Khachariyawas on Vasundhara Raje) कहा कि भाजपा खुद को एकजुट कहती है, लेकिन अपनी ही पुरानी मुख्यमंत्री के पुत्र और भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह के दफ्तर पर हमला करवाती है. खाचरियावास ने कहा कि यह बात तो खुद वसुंधरा राजे ने बीजेपी विधायक दल की बैठक में कह डाली और सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा ने तो अपने ही उन लोगों पर कोई कार्रवाई तक नहीं की. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा राजस्थान से पूर्व में हुए चुनाव और उपचुनाव में सिमटती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.