ETV Bharat / city

Jaipur Theft Case: खाना खाकर हाथ धोने गया दूल्हे का पिता, चोरों ने चुराया नकदी से भरा बैग

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 11:27 AM IST

जयपुर में एक लगन टीका समारोह से लाखों रुपए से भरा बैग लेकर (Jaipur Theft Case) चोर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामाल दर्ज कर लिया है.

Jaipur Theft Case
जयपुर में रुपयों से भरा बैग लेकर चोर फरार

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में एक शादी के लगन टीके से चोर ने दूल्हे के पिता का ध्यान बंटाकर करीब 4 लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिया. जिसे लेकर वर्धमान नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. सीसीटीवी में दो अज्ञात लोगों के बैग चुराने का फुटेज कैद हुआ है. प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि परिवादी के बेटे का बुधवार को मुहाना मंडी रोड स्थित शिव शक्ति मैरिज गार्डन में लगन टीके का कार्यक्रम चल रहा था. देर रात 11:30 बजे के बाद सभी खाना खा रहे थे. इस दौरान 4 लाख रुपए से भरा एक बैग परिवादी ने अपने पैरों के बीच में रखा हुआ था.

खाना खाने के बाद जब परिवादी बैग नीचे रख हाथ धोने लगा. इसके बाद जब उसने देखा तो बैग गायब था. उसने (Jaipur Theft Case) अपने परिवार के साथ मिलकर पूरे मैरिज गार्डन में बैग को तलाशा लेकिन बैग कहीं भी नहीं मिला. परिवादी के मुताबिक बैग में 4 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के कुछ जेवरात भी रखे हुए थे. इसके बाद उसने मुहाना थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बैग चोरी करने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

पढे़ं-Jaipur Diamond Theft Case: करोड़ों के हीरे चुराकर परिजनों के साथ फरार हुए कर्मचारी, आपस में रिश्तेदार भी हैं आरोपी

सीसीटीवी में कैद हुए बैग चुराने वाले 2 शातिर: मैरिज गार्डन से बैग चुराते हुए दो शातिर बदमाश की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. वारदात से पहले दोनों बदमाश मैरिज गार्डन के एंट्री गेट के पास लगे हुए एक कूलर के सामने खड़े होकर प्लानिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद मौका मिलते ही बदमाश नकदी से भरा हुआ बैग उठाकर तेजी से मैरिज गार्डन से बाहर निकल जाता है और अपने साथी के साथ वहां से फरार हो जाता है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी परिवादी ने अपने स्तर पर पुलिस को उपलब्ध करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.