नोट्स और बुक्स चोरी होने से डिप्रेशन में आया छात्र, बीमार होने के बाद हुई मौत...1 साल बाद मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 5:02 PM IST

Jaipur Student died after depression

नोट्स और बुक्स चोरी होने के कारण डिप्रेशन में जाने से छात्र की मौत होने (Jaipur Student died after depression) का मामला सामने आया है. घटना के एक साल बाद पुलिस ने कोर्ट की दखल के बाद मामला दर्ज किया है. मृतक के पिता ने छात्र के कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में डिप्रेशन में आकर छात्र की मौत हो गई. इस घटना के एक साल बाद कोर्ट के दखल के बाद मामला दर्ज किया गया है. छात्र दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान नोट्स और बुक्स चोरी होने से वो डिप्रेशन में आ गया था. जिसके चलते वो बीमार रहने लगा और उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र के पिता ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए जयपुर के विद्याधर नगर थाने में कोर्ट से इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया है.

विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के मुताबिक पीड़ित विजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि (Jaipur Student died after depression) उसका बेटा वतन कुमार वर्ष 2019 में पढ़ाई करने के लिए दिल्ली गया था. दिल्ली की एक बड़ी यूनिवर्सिटी में उसका दाखिला कराया गया था. मृतक के पिता की रिपोर्ट के मुताबिक बेटा वतन कुमार साल 2020 में मार्च के महीने में होली पर घर आया था. लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया था. इसीलिए वो दिल्ली वापस नहीं जा सका. लॉकडाउन के बाद जब वह वापस दिल्ली लौटा तो पता चला कि उसके कमरे से नोट्स, लैपटॉप और बुक्स गायब हैं. छात्र ने घटना के बारे में अपने पिता को बताया. पिता ने कॉलेज मैनेजमेंट से बात की तो मैनेजमेंट ने पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद छात्र डिप्रेशन में आकर वापस जयपुर आ गया.

पढ़ें. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, सफल नहीं होने पर डिप्रेशन में था

एक साल बाद मामला दर्ज हुआ : छात्र नोट्स और बुक्स के चोरी होने के चक्कर में बीमार रहने (Student died after depression in theft of notes) लगा. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता विजय का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद मैनेजमेंट ने खूब धमकाया, उल्टे केस में फंसाने की धमकी दी. जयपुर पुलिस ने भी केस दर्ज नहीं किया. बेटे की मौत के 1 साल के बाद अब कोर्ट की दखल के बाद विद्याधर नगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. मैनेजमेंट से जुड़े हुए पदाधिकारियों पर आरोप लगाए गए हैं.

मृतक के पिता के मुताबिक बेटे को पढ़ने के लिए पिता ने जयपुर से दिल्ली भेजा. हर महीने करीब 50 हजार रुपए कॉलेज और पढ़ाई का खर्च उठाया. आरोप है कि कॉलेज की लापरवाही के चलते बेटे की जान चली गई. आरोप है कि बेटे की मौत के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए मृतक के पिता 1 साल तक थाने के चक्कर लगाते रहे. लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. अब जाकर कोर्ट की दखल के बाद इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल विद्याधर नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.