ETV Bharat / city

दिवाली पर शहर में सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात...अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 10:55 PM IST

दिवाली के त्योहार पर जयपुर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है. शहर में जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.

Jaipur Police Alert regarding Diwali
दिवाली को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट

जयपुर. दीपोत्सव देश भर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिवाली के त्योहार को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. शहर में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. परकोटा क्षेत्र में काफी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. ऐसे में आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं.

त्योहार को देखते हुए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. जाम की स्थिति पैदा न हो इसको लेकर ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह को वन-वे किया गया है. एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा ने बताया कि 2 साल कोरोना के निकलने के बाद दिवाली का त्यौहार खुशियां लेकर आया है. दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. बाजारों में भी खरीदारी के लिए काफी भीड़ देखने को मिल रही है. खरीदारी के साथ ही लोग रोशनी देखने के लिए भी जयपुर शहर में पहुंच रहे हैं. ट्रैफिक व्यवस्थाओं के साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है. चोर और जेब कतरों पर नजर रखने के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

दिवाली को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर

पढ़ें. राज्य कर्मचारियों को दिवाली 'गिफ्ट': सीएम गहलोत ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

सादा वर्दी में पुलिसकर्मी जगह-जगह पर निगरानी बनाए हुए हैं. खास तौर पर बाजारों में नजर रखी जा रही है. शहर में पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस जवानों के साथ ही होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं. यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए भी अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है.

कोतवाली थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बाजारों में खरीदारी और रोशनी देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. शहर की सड़कों पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही व्यापारियों से भी समझाइश की गई है कि ट्रैफिक व्यवस्थाओ को सुव्यवस्थित बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. आमजन के साथ ही व्यापारियों को भी सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए जागरुक किया गया है.

पढ़ें. धनतेरस पर भारतीयों ने खरीदा 7500 करोड़ का गोल्ड, जानिए हमें सोने से इतना प्यार क्यों है ?

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि दिवाली पर जयपुर शहर में काफी बड़ा व्यापार होता है. संपत्ति संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए ट्रैफिक की सहूलियत और कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. छोटी-छोटी गलियों में ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है. अवांछित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बड़ी बिल्डिंगों पर भी जवान तैनात किए गए हैं. एडिशनल एसपी और एसीपी लेवल के अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परकोटे की सुरक्षा के लिए 350 से अधिक पुलिसकर्मी दिन और रात दो परियों में तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.