ETV Bharat / city

जयपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:58 PM IST

जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झोटवाड़ा निवासी अर्पित वर्मा को गिरफ्तार किया है.

false promise of marriage and rape,  jaipur police
जयपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. शिप्रा पथ थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झोटवाड़ा निवासी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: जालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर काफी लंबे समय से देह शोषण कर रहा था. पीड़िता के शिप्रा पथ थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दी गई. काफी समय बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई

मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी राम रतन उर्फ राम भजन, लक्ष्मण सिंह, विमल बडगूजर, पप्पू गुर्जर, राजेश मीणा, राहुल बेरवा, अखिलेश भारती, शिवराज वर्मा, अभय सिंह, विशाल राव, बुद्धि प्रकाश, मुकेश मेहरा, और जफीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 3 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए हैं. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 416 पव्वे और 12 बोतल अवैध शराब बरामद की है.

अवैध शराब के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

सांगानेर सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सांगानेर पुलिस ने एक दर्जन स्थानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 341 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं. वीरपाल, सागर धानका, बंटी, सूरज नायक, दुर्गा प्रसाद और सीमा को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.