ETV Bharat / city

जयपुर: सांसद बोहरा का स्मार्ट सिटी अधिकारियों को सख्त निर्देश, 15 अक्टूबर तक काम करें पूरा...हैरिटेज लुक से न करें छेड़छाड़

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:58 PM IST

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक में सांसद ने विकास कार्यों के समय पर पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई है. साथ ही अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक स्मार्ट सिटी का कार्य पूरा करने और हैरिटेज लुक से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश दिए हैं.

Jaipur MP Ramcharan Bohra took a meeting of smart city officials,जयपुर लेटेस्ट न्यूज,  जयपुर न्यूज,  राजस्थान लेटेस्ट न्यूज,  राजस्थान न्यूज,  जयपुर सांसद रामचरण बोहरा,  Jaipur MP Ramcharan Bohra,  rajasthan latest news,  rajasthan news,  jaipur news , jaipur latest news
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने ली स्मार्ट सिटी अधिकारियों की बैठक

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों का कार्य 15 अक्टूबर से पहले पूरा हो जिससे व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पडे़.

पढ़ेंः जयपुर: प्रदेश में 421 नए किसान सेवा केंद्र और कृषि पर्यवेक्षक के नवीन पदों को मिली स्वीकृति

सांसद रामचरण बोहरा ने लगभग 450 करोड़ रुपए से सवाई मानसिंह चिकित्सालय और 52 करोड़ की लागत से गणगौरी बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और हैरिटेज लुक से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने के निर्देश दिए हैं. सांसद बोहरा ने कहा कि शहर में बारिश के चलते जगह-जगह पानी भरने से व्यापारियों और आमजन को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसलिए जल निकास की पूर्ण व्यवस्था की जाए.

पढ़ें. राजस्थान हाईकोर्ट: बार और बेंच की तकरार से आम आदमी के मुकदमों की सुनवाई प्रभावित

सांसद बोहरा ने 358.50 करोड़ रुपए के कार्य पूर्ण करने पर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और उनकी टीम को बधाई दी. साथ ही जयपुरिया चिकित्सालय में लगभग 12.41 करोड़ की लागत से निर्मित अण्डरग्राउण्ड पार्किंग के शेष कार्य पूर्ण कराकर शीघ्र ही लोकार्पण कराने के निर्देश भी दिए हैं. ताकि चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.