ETV Bharat / city

राजधानी में 10 मार्च से साहित्य का महाकुंभ, ट्रैफिक प्लान का रोडमैप तैयार

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:14 PM IST

राजधानी में 10 से 14 मार्च तक पांच दिवसीय साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क आमेर में होगा. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने देश-विदेश से आने वाले साहित्यकारों, लेखकों, अति विशिष्ट, विशिष्ट व्यक्तियों के जमावड़े को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी विशेष प्लान बनाया है.

traffic system of your area
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

जयपुर. राजधानी में 10 मार्च से लेकर 14 मार्च तक पांच दिवसीय साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क आमेर में आयोजित होगा, जिसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने देश-विदेश से आने वाले साहित्यकारों, लेखकों, अति विशिष्ट, विशिष्ट व्यक्तियों के लिए ट्रैफिक संचालन की विशेष व्यवस्था की है.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान यातायात व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ ने बताया कि जेएलएफ के दौरान लोगों के आवागमन और वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष रोडमैप तैयार किया गया है.

अतिथियों के लिए विशेष ट्रैफिक रोडमैप तैयार
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के पासधारी वाहनों की पार्किंग श्री विहार कॉलोनी कट के पास खाली भूखंड में की जाएगी. पार्किंग स्थल में प्रवेश करने वाले वाहन श्री विहार कॉलोनी कट से अंदर आ सकेंगे और रामपथ कट से वापस बाहर निकल सकेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय व्यक्ति अपने वाहनों को जवाहर सर्किल के पास कोने पर जगतपुरा कट के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे. जिसके बाद पार्किंग स्थल से राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कट व नर्सरी गेट जवाहर सर्किल की ओर से वापस बाहर निकल सकेंगे.

पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस का गड़बड़झाला : रजिस्ट्रेशन, बीमा और फिटनेस के बिना चल रही टोइंग व्हीकल, पुलिस ने साधी चुप्पी

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों का पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट होटल क्लार्क आमेर का मुख्य गेट रहेगा. जवाहर सर्किल से होटल क्लार्क आमेर की ओर आने वाली सर्विस लेन में आवासीय कॉलोनी में रहने वाले निवासियों के अलावा सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वहीं एसएल कट से होटल क्लार्क आमेर की तरफ सर्विस लेन में भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

वहीं एसएल कट से जवाहर सर्किल के बीच सर्विस लेन, जेएलएन मार्ग और जवाहर सर्किल के चारों तरफ आउटर रिंग में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी. पुराना बाईपास चौराहा से जवाहर सर्किल की तरफ आने वाले भारी वाहनों को पुराना बाईपास चौराहा से डायवर्ट कर सांगानेर की तरफ निकाला जाएगा. आपातकालीन सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.