ETV Bharat / city

क्षेत्र का दौरा करने पहुंची महापौर शील धाभाई गंदगी देख बिफरी, कहा- दिमाग खराब हो गया..एक भी स्टाफ नजर नहीं आ रहा

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 5:57 PM IST

त्योहारी सीजन में मालवीय नगर और सांगानेर क्षेत्र में दौरा करने पहुंची जयपुर ग्रेटर निगम महापौर शील धाभाई गंदगी देख बिफरती दिखी. महापौर के दौरे के दौरान कई जगहों पर सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. शहर की ऐसी दुर्दशा देखकर महापौर के मुंह से निकल गया कि 'आज दिमाग खराब हो रहा है, एक भी स्टाफ शहर में नजर नहीं आ रहा' इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Mayor Sheel Dhabhai, who came to visit the area, bifried after seeing the mess
क्षेत्र का दौरा करने पहुंची महापौर शील धाभाई गंदगी देख बिफरी

जयपुर. मालवीय नगर और सांगानेर क्षेत्र में दौरा करने पहुंची जयपुर ग्रेटर निगम महापौर शील धाभाई गंदगी देख बिफर गई. दौरे के दौरान कई जगहों पर सफाई कर्मचारी अनुपस्थित भी मिले. शहर की ऐसी दुर्दशा देखकर महापौर के मुंह से निकल गया कि 'आज दिमाग खराब हो रहा है, एक भी स्टाफ शहर में नजर नहीं आ रहा' इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

महापौर के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति अध्यक्ष, गैराज/लाईसेन्स समिति अध्यक्ष और स्वास्थ्य उपायुक्त भी मौजूद रहे. मालवीय नगर जोन से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण शुरू किया गया. निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 134 बजाज नगर में केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 की मुख्य सड़क पर गंदगी के ढेर मिले. इसी तरह बजाज नगर की कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी के ढेर मिले. यहां सड़क पर झाडू भी नहीं लगी थी. वहीं वार्ड में 33 सफाई कर्मचारी में से केवल 10 सफाई कर्मचारियों की ही उपस्थिति दर्ज थी. जिसमें 2-3 सफाई कर्मचारी ही ड्यूटी पर कार्य करते पाये गए. वार्ड में 23 अनुपस्थित सफाई कर्मचारी की हाजरी रजिस्टर में जमादार/सफाई निरीक्षक की ओर से अनुपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी.

पढ़ें. स्वाभिमान भोज रसोई के उद्घाटन करने पहुंचे लालजी देसाई से हलवाई मांगने लगा पुराना बिल...डबल पैसे देने की बात कहकर पीछा छुड़ाया

जिसके बाद जोन के मुख्य सफाई निरीक्षक योगेन्द्र जाजोटर से मोबाइल पर बात की गई, तो उन्होंने अवकाश पर होने की बात कही. जबकि जमादार महावीर और केशव ने इस संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. सफाई कार्य में लापरवाही बरते जाने पर महापौर ने इन दोनों जमादारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने और मुख्य सफाई निरीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं मालवीय नगर जोन के वार्ड नंबर 131 में करधनी मार्केट सामुदायिक केंद्र के बाहर कचरा डिपो पर कचरा फैला हुआ था. जिसे साफ करवाने के लिए वार्ड सफाई निरीक्षक और जमादार को निर्देश दिये गए. इसके बाद वार्ड नंबर 132 जेएलएन मार्ग पीकॉक गार्डन पुलिया के पास मुख्य सड़क पर म बह रहा था.

इस पर आस-पास के निवासियों ने बताया कि यहां गंदा पानी काफी दिनों से बह रहा है. संबंधित जोन में शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इस पर महापौर ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं महापौर की अगुवाई में सांगानेर जोन के वार्ड नंबर 86, 87 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. वार्ड नंबर 86 में 20 सफाई कर्मचारियों में से केवल 14 सफाई कर्मचारी ही उपस्थित थे. वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर पाए गए, और सड़क पर झाडू भी नहीं लगी हुई थी. वार्ड सफाई निरीक्षक नन्दकिशोर और जमादार हमीद/अमीर इस संबंध में मौके पर संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. जबकि वार्ड नंबर 87 में गुफा वाले हनुमानजी वाली रोड पर काफी गंदगी मिली. जगह-जगह कचरे के ढेर पाये गए. कचरा डिपो पर भी कचरा फैला हुआ था. ऐसे में महापौर ने वार्ड सफाई निरीक्षक और जमादार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

पढे़ं. देखिए कैसे शिकार करने पहुंचे अजगर की खुद की जान पर बन आई

दौरे के दौरान महापौर ने सांगानेर जोन के सांगा सर्किल और सांगानेर पंचायत समिति वाली मुख्य सड़क पर व्यापारियों की ओर से किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए. मौके पर 17 चालान और 10 हज़ार 400 रुपए कैरिंग चार्ज राशि भी वसूल की गई.

Last Updated : Oct 13, 2021, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.