ETV Bharat / city

Special: ईमानदार उपभोक्ता भी भुगत रहे बिजली चोरी की सजा... छीजत बढ़ने से बढ़ा बिल का भार

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 7:32 PM IST

बिजली चोरी आजकल बहुत आम हो चुकी है. सरकार और डिस्कॉम की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में बिजली की छीजत के आंकड़ों में ज्यादा कमी नहीं देखी जा रही. जयपुर डिस्कॉम में औसतन बिजली छीजत करीब 18 फीसदी है. बिजली छीजत का बड़ा कारण बिजली की चोरी है. देखें ये खास रिपोर्ट

jaipur discom realized losses, electricity theft cases in rajasthan
जयपुर हाय बिजली...

जयपुर. सरकार और डिस्कॉम की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में बिजली की छीजत के आंकड़ों में बहुत ज्यादा कमी नहीं हो पा रही. जयपुर डिस्कॉम में औसतन बिजली छीजत करीब 18 फीसदी है. लेकिन, इनमें सर्वाधिक भरतपुर और धौलपुर में है, जहां छीजत का आंकड़ा 30 फीसदी से भी अधिक है. बिजली छीजत का बड़ा कारण बिजली की चोरी है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक बिजली चोरी के मामलों में 10,878 FIR दर्ज कराई गई, लेकिन आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं. देखें ये खास रिपोर्ट

जयपुर डिस्कॉम में औसतन बिजली छीजत करीब 18 फीसदी है...

10 हजार से अधिक FIR...

जयपुर डिस्कॉम में आने वाले 12 जिलों में 1 अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 88,633 स्थानों पर विजिलेंस चेकिंग की गई, जिसमें 81,259 मामले चोरी और बिजली के मिस यूज के पाए गए. नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इन मामलों में बीते 10 माह में कुल जुर्माने के रूप में 225 करोड़ 19 लाख 45000 रुपये का एसेसमेंट किया गया. अब तक वसूली 77 करोड़ 90 लाख 48 हजार रुपये की हो पाई है. इनमें से 10,878 मामलों में उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई गई है.

ईमानदार उपभोक्ताओं पर भार...

जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम में आने वाले सभी जिलों में बिजली छीजत व चोरी के आंकड़े एक समान नहीं है. कहीं छीजत बेहद कम है, तो कुछ जिलों में ज्यादा. लेकिन, जहां बिजली चोरी ज्यादा है, उसका भी भार ईमानदारी से बिजली का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं पर ही पड़ रहा है. अरोड़ा के अनुसार, कोरोना काल के दौरान कुछ विजिलेंस की कार्रवाई धीमी गति से हुई, लेकिन अब इसे तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.

jaipur discom realized losses, electricity theft cases in rajasthan
बिजली की छीजत/चोरी का लेखा जोखा...

भरतपुर टॉप पर...

जयपुर डिस्कॉम में कुल 12 जिले आते हैं, जिनमें जयपुर, अलवर, दौसा, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ शामिल है. इनमें यदि बिजली छीजत की बात की जाए तो भरतपुर जिला पहले नंबर पर और दौसा जिला दूसरे नंबर पर है. अमूमन यही स्थिति करौली जिले की भी है. भरतपुर और दौसा जिलों में वर्तमान में बिजली छीजत का आंकड़ा 30 फीसदी से ऊपर है, जो जयपुर डिस्कॉम के छीजत के औसत आंकड़े यानी 18 फीसदी से बहुत अधिक है. इनमें भरतपुर में 33.13 फीसदी और दौसा में 31.61 फीसदी बिजली की छीजत है. इन दोनों ही जिलों में बिजली चोरी की संभावना सर्वाधिक है. लेकिन, डिस्कॉम की ओर से हुई कार्रवाई के दौरान अलवर जिले में सबसे ज्यादा 15,270 विजिलेंस चेकिंग हुई. सबसे कम 202 जयपुर शहर डिस्कॉम सर्किल में हुई. वहीं, सर्वाधिक छीजत वाले जिला भरतपुर में मौजूदा वित्तीय वर्ष में इसकी आधी भी विजिलेंस चेकिंग नहीं हुई. भरतपुर में अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 6,600 विजिलेंस चेकिंग हुई, जिनमें से 6,508 केस पकड़ने में आए. वहीं, दौसा में 7,725 विजिलेंस चेकिंग हुई, जिनमें से 7591 केस पकड़ में आए.

पढ़ें: अलवर में लोगों ने बिजली चोरी का अपनाया ऐसा नायाब जुगाड़, अधिकारी भी हैरान

लाॅकडाउन में धीमी पड़ी विजिलेंस चेकिंग की रफ्तार...

बिजली चोरी राजस्थान में आम बात है. कुछ जिले इस मामले में टॉप पर भी है. लेकिन, मौजूदा वित्तीय वर्ष में लाॅकडाउन के दौरान अप्रैल-मई में विजिलेंस की चेकिंग नहीं के बराबर हुई. अप्रैल में विद्युत चोरी के मामलों में जयपुर डिस्कॉम में एक भी FIR दर्ज नहीं हुई. वहीं, मई में महज 27 FIR दर्ज कराई गई और जून में भी यह आंकड़ा 874 तक पहुंचा. लेकिन, उसके बाद जुलाई-अगस्त सितंबर में हर माह FIR दर्ज होने के मामले बढ़ते गए. इसके बाद पंचायत राज चुनाव और निकाय चुनाव के दौरान यह रफ्तार फिर थम गई.

jaipur discom realized losses, electricity theft cases in rajasthan
जयपुर डिस्कॉम कार्यालय...

राजस्थान विद्युत एक्ट 2003 के तहत कार्रवाई...

राजस्थान विद्युत एक्ट 2003 में बिजली चोरी के मामलों में धारा 135 के तहत कार्रवाई होती है, जिसमें भारी जुर्माना और FIR कराने तक के प्रावधान है. हालांकि, मौजूदा वित्तीय वर्ष में जो भी मामले बिजली चोरी या मिस यूज किया है, उनमें महज 24 प्रकरणों में ही गिरफ्तारी हो पाई है. अधिकतर प्रकरणों में डिस्कॉम कानून के मुताबिक उपभोक्ता को जुर्माना भरकर छूटने का मौका देता है. जयपुर डिस्कॉम के एमडी नवीन अरोड़ा ने बताया कि डिस्कॉम का प्रयास पहले उपभोक्ताओं को सेवाएं और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना है, ताकि बिजली चोरी व छीजत के आंकड़े स्वता ही कम हो जाए. वहीं, जिन इलाकों में इस प्रकार के मामले अधिक है, वहां फोकस करके इसे रोकने का भी प्रयास तेजी से किया जाएगा.

हादसे शून्य करने का टारगेट...

इस बीच कड़वी सच्चाई ये भी है कि इन्हीं आंकडों को ध्यान में रखकर ही विद्युत नियामक आयोग बिजली की दरें तय करता है. मतलब छीजत और चोरी ज्यादा है, तो उसकी भरपाई बिजली की दरों में इजाफा करके पूरी की जाती है. जिसका मतलब है कि ईमानदार उपभोक्ता पर इसका भार पड़ता है. हालांकि, डिस्कॉम का प्रयास है कि बिजली छीजत का आंकड़ा 15 फीसदी तक लाया जाए और हादसे शून्य पर पहुंचे.

Last Updated : Feb 11, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.