जयपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 20 लाख रुपए की स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 2:40 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 2:58 PM IST

Jaipur news  Rajasthan news

जयपुर में पुलिस ने दो अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से जब्त की गई स्मैक की कीमत 20 लाख रुपए बताई (smack of 20 lakh rupees seized) जा रही है.

जयपुर. राजधानी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी (illegal drug trafficking) थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीएसटी (क्राइम ब्रांच) टीम ने जयपुर के सांगानेर और प्रताप नगर इलाके में छापेमारी कार्रवाई कर दो अवैध मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा (two smugglers arrested in Jaipur) है.

पुलिस ने प्रताप नगर इलाके में मोटरसाइकिल के साथ एक अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 52 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. वहीं सांगानेर इलाके में महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 210 ग्राम स्मैक और स्मैक बिक्री की राशि 1.08 लाख रुपये बरामद की गई है. आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई मादक पदार्थ स्मैक की अनुमानित बाजार कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें. 3 करोड़ रुपये के तांबे का गबन, एक और आरोपी गिरफ्तार...जानें क्या है पूरा माजरा

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 784 प्रकरण दर्ज कर 1002 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम में सूचनाएं एकत्रित करते हुए प्रतापनगर और सांगानेर इलाके में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 262 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इसके साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 1.08 लाख रुपये नगदी, एक मोटरसाइकिल और स्मैक पैकिंग के उपकरण बरामद हुए हैं.

प्रताप नगर इलाके से आरोपी रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. सांगानेर इलाके से आरोपी महिला तस्कर तनुजा अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी मोहित शर्मा से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह कोटा का रहने वाला है, जो जयपुर शहर में किराए का मकान लेकर रहता है. आरोपी ने मादक पदार्थ तनुजा से लाना बताया है. मादक पदार्थ स्मैक को नशा करने वाले युवा वर्ग से ऑर्डर प्राप्त होने पर सप्लाई किया जाता है.

यह भी पढ़ें. नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हरियाणा और पंजाब के चार तस्कर गिरफ्तार...7 लाख की अफीम जब्त

आरोपी महिला तनुजा अरोड़ा से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह भी कोटा की रहने वाली है और प्रताप नगर में किराए से रहती है. अवैध मादक पदार्थ स्मैक झालावाड़ से बस से लाना बताया है. अवैध मादक पदार्थ इसमें 3000 प्रति ग्राम से लाकर जयपुर में 4000 से 7000 हजार प्रति ग्राम में बेचा जाता है.

आरोपी महिला ने जयपुर शहर में प्रति माह लगभग 1 से 2 किलो ग्राम स्मैक सप्लाई करना स्वीकार किया है. साल 2019 में मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने पर दौसा पुलिस ने भी महिला को गिरफ्तार किया था. आरोपी महिला का पति के खिलाफ कोटा में कई प्रकरण दर्ज है. पुलिस दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में भी पूछताछ कर रही है.

Last Updated :Aug 20, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.