ETV Bharat / city

बिजनेस पार्टनर को दोषी ठहरा व्यापारी ने की Live Suicide

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 12:45 PM IST

Jaipur Business Man Suicide
व्यापारी ने की Live Suicide

जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में व्यापारी की आत्महत्या के 10 दिन बाद सुसाइड का लाइव वीडियो मिला है. शुक्रवार को मृतक के भाई ने सुसाइड का लाइव फुटेज पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर दिया गया है.

जयपुर. करणी विहार थाना इलाके में व्यापारी के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है (Jaipur Businessman Suicide). शुक्रवार को जगदीश (मृतक का भाई) ने अपने भाई का मोबाइल चेक किया तो उसमें विषाक्त पदार्थ पीकर राजू आत्महत्या करता दिखाई दिया. इसमें उसने अपने साथ हुए धोखे का भी जिक्र किया है. उसने बताया है कि कैसे बिजनेस पार्टनर ने धोखे से रुपये हड़प लिए.

इस वीडियो में अपने साथी कारोबारी गणेश और बनवारी पर धोखाधड़ी करने और परेशान करने का आरोप लगाया है. 10 दिन पहले व्यापारी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी. मालवीय नगर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी (Jaipur Businessman Suicide). करणी विहार थाना पुलिस अब सुसाइड वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.

भाई को मिले 2 वीडियो: भाई की याद को ताजा करने के लिए जगदीश ने राजू का मोबाइल चेक किया तो मोबाइल में वीडियो सुसाइड नोट देखकर चौंक गया (Jaipur Businessman Suicide Video). मोबाइल में मिले दो वीडियो में उसने बिजनेस पार्टनर बनवारी लाल और गणेश पर परेशान करने, धोखे से रुपए हड़पने और बर्बाद करने के आरोप लगाए. कारोबारी का मुख्य काम प्रॉपर्टी डेवलप करके उसे बेचना था.

क्या है मामला: प्रॉपर्टी कारोबारी राजू शर्मा ने 9 अगस्त को सुसाइड किया था. वह श्याम एनक्लेव पांच्यावाला में अपनी पत्नी सुमित्रा और दो बेटे तरुण व कुनाल के साथ रहता था. घर में ही जहर पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने राजू को मालवीय नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस को जांच में राजू के कमरे से जहर का पाउच मिला था.

पढ़ें-जयपुर के एक शख्स ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की आत्महत्या

भाई ने दर्ज कराया मामला: वीडियो हाथ लगने के बाद करणी विहार थाने में कारोबारी के भाई ने दोनों बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. वीडियो सुसाइड नोट मिलने पर मृतक राजू का भाई जगदीश करणी विहार थाने पहुंचा. अब करनी विहार थाना मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने की तस्दीक: राजू शर्मा की आत्महत्या करने के प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के छोटे भाई जगदीश शर्मा ने 17 अगस्त की रात को एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें बनवारी लाल और गणेश के खिलाफ राजू शर्मा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर और उकसाने के आरोप लगाए गए हैं. बनवारी लाल और गणेश पर मृतक से रुपए हड़पने व उसे बर्बाद करने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि मृतक और आरोपियों के बीच में किस तरह के रुपयों का लेनदेन किया गया है और उनके बीच में किस तरह का विवाद रहा है, इसके बारे में पड़ताल की जा रही है.

Last Updated :Aug 20, 2022, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.