ETV Bharat / city

कृषि कानून पर रोक पर सतीश पूनिया का बयान, बोले- वार्ता और सुझाव के जरिए निकलेगा समाधान

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:40 PM IST

देशभर में कृषि कानूनों को लेकर चल रहे सियासी उबाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कृषि कानूनों पर रोक लगा दी. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूनिया ने कहा कि न्यायालय के निर्णय का सभी को सम्मान करना चाहिए.

jaipur bjp satish poonia statment, jaipur news
राजस्थान बीजेपी कांग्रेस सतीश पूनिया

जयपुर. देशभर में कृषि कानूनों को लेकर चल रहे सियासी उबाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कृषि कानूनों पर रोक लगा दी. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूनिया ने कहा कि न्यायालय के निर्णय का सभी को सम्मान करना चाहिए. सुझाव और वार्ता के जरिए भविष्य में इसके समाधान की दिशा में आगे बढ़ेंगे. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह बात कही.

पूनिया ने कहा कि न्यायालय के निर्णय का सभी को सम्मान करना चाहिए...

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले 6 साल से देश की सत्ता पर काबिज है. इस दौरान किसानों के हित और कल्याण की ऐसी कई योजनाएं भी लेकर आई और उसे लागू किया. पूनिया के कहा, केंद्र सरकार की नीति और नियत दोनों सकारात्मक है.

पढ़ें: वसुंधरा राजे के ट्वीट पर बीडी कल्ला का पलटवार, कहा- क्या भाजपा राज में रात को नहीं दी जाती थी किसानों को बिजली

पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार और आंदोलनरत किसानों के बीच 9 बार की वार्ता हो चुकी है, यह सकारात्मक वार्ता हुई. हालांकि, एक-दो बिंदुओं को छोड़कर लगभग हर बिंदु पर सहमति बन गई थी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में एक कमेटी बनाई है. जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव केंद्रीय कृषि कानून को लेकर दे सकता है. मतलब साफ है कि अब सुझाव के जरिए ही बातचीत आगे बढ़ेगी. गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि कानून के अमल करने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए 4 सदस्य समिति का गठन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.