ETV Bharat / city

State GST का खुलासा: प्रदेश में फर्जी बिल के जरिए 61 करोड़ का हुआ फर्जीवाड़ा

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:49 PM IST

स्टेट जीएसटी की टीम ने 61 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े को उजागर किया है. एसजीएसटी की टीम ने 61 करोड़ की फर्जी बिलिंग करके 11 करोड़ रुपए की फर्जी आईटीसी का लाभ लेने के मामले का पर्दाफाश किया है. एसजीएसटी के मुख्य आयुक्त अभिषेक भगोतिया के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. स्टेट जीएसटी के संयुक्त आयुक्त कैलाश चंद मीणा को इस संबंध में जानकारी मिली थी

jaipur crime latest hindi news, rajasthan gst exposed
State GST का खुलासा..

जयपुर. स्टेट जीएसटी की टीम ने 61 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े को उजागर किया है. एसजीएसटी की टीम ने 61 करोड़ की फर्जी बिलिंग करके 11 करोड़ रुपए की फर्जी आईटीसी का लाभ लेने के मामले का पर्दाफाश किया है. एसजीएसटी के मुख्य आयुक्त अभिषेक भगोतिया के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

स्टेट जीएसटी के संयुक्त आयुक्त कैलाश चंद मीणा को इस संबंध में जानकारी मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. सहायक आयुक्त नरेंद्र मोहन, राजेश बुनकर, धर्मवीर चौधरी और राज्य कर अधिकारी विष्णु कुमार की टीम गठित की गई. स्टेट जीएसटी की टीम फर्म के पंजीयन प्रमाण पत्र में घोषित व्यवसाय स्थल पर जांच करने पहुंची. फार्म की ओर से बिना किसी खरीद के बोगस बिलों का बेचान सर्वेक्षण दिनांक तक भी राज्य और राज्य से बाहर किया गया है, जिन फर्मो को बोगस बिलों का बेचान किया गया है, उनमें से अधिकतर फर्मों ने अपना पंजीयन निरस्त करवा दिया है.

फर्म के पंजीयन प्रमाण पत्र में घोषित व्यवसाय स्थल किशनगढ़ अजमेर की मित्र निवास कॉलोनी में अस्तित्व ही नहीं पाया गया. घोषित व्यवसाय स्थल एक खाली भूखंड पाया गया. टीम ने वहां पहुंचकर खाली भूखंड से संबंधित जानकारी प्राप्त की, जिसमें खाली भूखंड के मालिक से पूछताछ करने पर सामने आया कि ना तो वह किसी प्रदीप कुमार और अमित भाटी को जानता है और ना ही उसने किसी को यह भूखंड किराए या लीज पर दिया है. जांच में कॉलोनी के निवासियों और भूतपूर्व पार्षद से पूछताछ करने पर ना तो प्रोपराइटर का अस्तित्व पाया गया और ना ही घोषित व्यवसायिक गतिविधि का कॉलोनी में संपादित होना पाया गया. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीयन प्राप्त करना पाया गया है. विभाग की ओर से आईटीसी ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल स्टेट जीएसटी की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें: Exclusive : मिमिक्री...मजाक...मुसीबत...ईटीवी भारत से क्या बोले श्याम रंगीला, सुनिये

लेट नाइट पार्टियों से परेशान लोग...

लेट नाइट पार्टियों से परेशान लोग तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दे सकते हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर अजय पाल लांबा ने लेट नाइट पार्टी से परेशान लोगों को तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देने की अपील की है. लोग 100 नंबर पर फोन करके लेट नाईट पार्टी की सूचना दे सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तानी पावरी गर्ल के डायलॉग के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने आमजन से यह अपील की है. सोशल मीडिया पर चर्चा में आई पाकिस्तान की पावरी गर्ल दनानीर मुबीन के भारत में भी मीम शेयर हो रहे हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने इस डायलॉग के आधार पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लेट नाइट पावरी पार्टी हो रही है और आप परेशान हो रहे हैं, तो 100 नंबर पर कॉल करें. साथ ही, पुलिस कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी की फोटो पोस्ट की गई है. इसके बारे में लिखा है कि यह हमारी जयपुर पुलिस का कंट्रोल रूम है और यह हम देख रहे हैं कि कहां रोड पर पार्टी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.