ETV Bharat / city

दौसा घूसकांड मामला: ACB मुख्यालय से आज जारी हो सकता है IPS मनीष अग्रवाल को नोटिस

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:14 PM IST

दौसा घूसकांड मामले को लेकर राजस्थान एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे में मंगलवार को आईपीएस मनीष अग्रवाल को एसीबी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

rajasthan acb, ips manish agarwal, jaipur latest news, दौसा घूसकांड मामला, Dausa bribery case, एसडीएम ट्रैप मामला, SDM Trap Case
आईपीएस मनीष अग्रवाल को नोटिस

जयपुर. दौसा घूसकांड मामले की जांच कर रही राजस्थान एसीबी आज यानी मंगलवार को एसीबी मुख्यालय से आईपीएस मनीष अग्रवाल को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है. एसीबी मुख्यालय में डीजी एसीबी बीएल सोनी और प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

जांच अधिकारी एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह के बीच में मामले को लेकर काफी मंत्रणा की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले में तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल के लिए 38 लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले दलाल नीरज मीणा को सोमवार को एसीबी टीम दौसा लेकर पहुंची थी. एसीबी टीम ने दलाल नीरज मीणा से दौसा में उन तमाम स्थानों की तस्दीक करवाई. जहां पर दलाल रुपयों की डील किया करता था. एसपी आवास और एसपी ऑफिस के पास स्थित उन स्थानों की भी तस्दीक दलाल नीरज मीणा के जरिए की गई, जहां पर उसने नेशनल हाईवे का काम कर रही कंपनी के प्रतिनिधियों से एसपी के लिए रिश्वत की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: ACB ने राजस्थान के दो SDM को लाखों की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले में दलाल नीरज मीणा से एसीबी अधिकारी पूछताछ लगभग पूरी कर चुके हैं. अब एसीबी प्रकरण में आईपीएस मनीष अग्रवाल पर शिकंजा कसने जा रही है. आईपीएस मनीष अग्रवाल को एसीबी मुख्यालय से नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है. वहीं इस पूरे मामले में गिरफ्तार किए गए एसडीएम पुष्कर मित्तल के खिलाफ 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने की एक शिकायत और प्राप्त हुई है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.