ETV Bharat / city

25 सितंबर तक होगा ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ का आयोजन, इनाम में मिलेंगे टीवी, टैबलेट जैसे आकर्षक पुरस्कार

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 6:52 PM IST

इन्वेस्ट राजस्थान समिट को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ लॉन्च किया है. 25 सितंबर तक चलने वाली इस क्विज का मकसद लोगों में राज्य की विभिन्न सरकारी योजनाओें को लेकर जागरूकता पैदा करना है. क्विज के विजेताओं को टीवी, टैबलेट, स्मार्ट स्पीकर व अन्य पुरस्कार दिए (Prizes in Invest Rajasthan Quiz) जाएंगे.

Invest Rajasthan Quiz till 25th September, TV, Tablet and other prizes for the winners
25 सितंबर तक होगा ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ का आयोजन, इनाम में मिलेंगे टीवी, टैबलेट जैसे आकर्षक पुरस्कार

जयपुर. राजस्थान सरकार 25 सितंबर तक प्रदेश के आमजन के लिए ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ का आयोजन कर रही (Invest Rajasthan Quiz till 25th September) है. यह क्विज राज्य में निवेश आकर्षित करने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहल के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट को प्रोत्साहन देने के लिए एक साल से तैयारी की जा रही है.

उद्योग-वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने बटन दबाकर बुधवार को क्विज की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि ’इन्वेस्ट राजस्थान क्विज’ के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यापार के अनुकूल विभिन्न सरकारी योजनाओं और पहलुओं के बारे में बताया जाएगा. सरकार राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए ‘ईज आफ डूइंग बिजनेस‘ के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है. रावत ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान क्विज उद्योग विभाग की एक पहल है, जो राज्य में व्यापार के विभिन्न अवसर और सरकार की नीतियों के लिये लोगों में चेतना लायेगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं और प्रोत्साहनों के बारे में जानें और लाभान्वित हों.

पढ़ें: संविधान एवं लोकतंत्र के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

गौरतलब है कि क्विज में भाग लेने के लिए https://investrajasthan.in/ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. क्विज में किसी भी उम्र और पृष्ठभूमि के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. यह क्विज हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. क्विज तीन लेवल पर आयोजित होगी और प्रत्येक लेवल को पास करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. क्विज के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे, जिनमें प्रथम पुरस्कार- 55 इंच टेलीविजन, दूसरा पुरस्कार- टैबलेट (3 विजेता), तीसरा पुरस्कार- स्मार्ट स्पीकर (10 विजेता), चौथा पुरस्कार- ब्लूटूथ इयरफोन (200 विजेता) शामिल हैं. हालांकि टॉप विजेताओं के मध्य टाई होने पर अन्तिम निर्णय लक्की ड्रा द्वारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.