ETV Bharat / city

विश्वास पर खरा उतरूंगा, पार्टी में बढ़ेगी युवाओं की भागीदारी : भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 4:06 PM IST

राजस्थान भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने भाजपा मुख्यालय पहुंच कर वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है, जिस पर वे खरे उतरेंगे और पार्टी के हर कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी को और बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

Himanshu Sharma Interview, BJYM State President Himanshu Sharma
नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा से खास बातचीत

जयपुर. प्रदेश भाजपा के अग्रिम मोर्चों के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पहुंच कर वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लिया. इसी कड़ी में युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है, जिस पर वे खरे उतरेंगे और युवाओं की पार्टी के हर कार्यक्रमों में अब और ज्यादा भागीदारी दिखेगी.

नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा से खास बातचीत

हिमांशु शर्मा इस बात को भी मानते हैं कि उन्हें छात्र राजनीति का कोई अनुभव नहीं रहा, लेकिन युवाओं को साथ में लेकर चलना और पार्टी में उन्हें जोड़ने का काम बखूबी आता है. हिमांशु शर्मा पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं और अब उसी अनुभव का फायदा वे अपनी नई जिम्मेदारी के दौरान लेंगे. हिमांशु शर्मा कहते हैं कि युवा मोर्चा में रहने के दौरान उन्हें जो भी अनुभव मिला, उसे आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ साथियों की मदद से वह मोर्चे को और मजबूत करेंगे.

निकाय चुनाव में जी-जान से जुटेंगे...

हिमांशु शर्मा के अनुसार नगर निगम चुनाव में इस बार बीजेपी ने काफी संख्या में युवाओं को प्रत्याशी बनाया है और युवा मोर्चा इन 6 नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करेगा. हिमांशु शर्मा ने दावा किया कि नगर निगम के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे और उसमें युवा मोर्चा की मेहनत भी साफ तौर पर दिखेगी.

हरावल दस्ते के रूप में प्रदेश सरकार की युवा विरोधी नीतियों का करेंगे विरोध...

हिमांशु शर्मा के अनुसार युवा मोर्चा बीजेपी का हरावल दस्ता है और प्रदेश की गहलोत सरकार युवा विरोधी जो भी निर्णय लेगी, भाजपा युवा मोर्चा उसका विरोध करेगा. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने युवाओं से अब तक जो भी वादे किए, वह पूरे नहीं किए हैं और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आम जनता और युवाओं में इस बात की जानकारी भी देंगे, ताकि मौजूदा प्रदेश सरकार की हकीकत जनता के सामने आ सके.

कार्यकारिणी जल्द बनाने का करूंगा प्रयास...

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि अभी वह प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. अब जल्द ही सबकी राय और सहमति से अपनी नई टीम बनाएंगे. हालांकि नई कार्यकारिणी का गठन कब तक होगा, इस बारे में वह कुछ भी बोलने से बचे, लेकिन यह भी कहा कि उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द सब की आम राय लेकर नई टीम बनाई जाए.

जितेंद्र मीणा और हरिराम रणवा भी पहुंचे भाजपा मुख्यालय...

गुरुवार को बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा भी प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे और यहां मौजूद वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इन दोनों ही नेताओं ने सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से मुलाकात कर आभार जताया. साथ ही पार्टी मुख्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.