ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव के 20 साल पूरे, राजस्थान फाउंडेशन कॉन्क्लेव के संकल्पों को कर रहा साकार...

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:46 PM IST

देश-दुनिया में बसे प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मिट्टी से जोड़ने तथा उनके अतीत और पूर्वजों की विरासत को भावनात्मक रूप से सहेजने और विकास में भागीदार बनाने के लिए राजस्थान फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है. राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशन आज जिस उत्साह और लगन के साथ प्रवासियों को राजस्थान की मिट्टी से जोड़ने में लगा हुआ है. इस विचार का प्रथम प्रस्फुटन अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव-2000 के दौरान हुआ था.

जयपुर की खबर अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव धीरज श्रीवास्तव Jaipur news  International Rajasthani Conclave  Dheeraj Srivastava
अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव के 20 साल पूरे

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने दुनिया में बसे सभी प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान से जोड़ने के लिए साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन करवाया था. इस आयोजन के दौरान यह संकल्पना रखी गई थी कि सभी प्रवासियों को राजस्थान में आकर अपनी संस्कृति से जुड़ने तथा राज्य के विकास कार्यों में भागीदार बनने में कोई दिक्कत न हो. इसके लिए कोई स्थाई व्यवस्था बनाई जानी चाहिए.

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इसी विचार के साथ मार्च 2001 में राजस्थान फाउंडेशन बनाया गया, जिसका काम देश तथा विदेशों में बसे हुए सभी प्रवासी राजस्थानियों को अपनी मातृभूमि से भावनात्मक रूप से जोड़ने का था. धीरज ने बताया कि जिस प्रथम अंतर्राष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव से निकले विचार से राजस्थान फाउंडेशन की नींव रखी, आज उसके 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर हमें यह बताते हुए गर्व है कि आज फाउंडेशन दुनिया के अट्ठारह ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशनों, विदेशों में तीन चैप्टर तथा राज्यों के नौ चैप्टर्स के माध्यम से लगातार कार्य कर रहा है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में फाउंडेशन द्वारा प्रवासी राजस्थानिओं को हर तरह की मदद पहुंचाई गई है. प्रवासियों के कष्टों को अपना कष्ट समझकर सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंचाने में फाउंडेशन ने प्रवासियों और सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य किया है. धीरज ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए फाउंडेशन के प्रयासों से प्रवासी अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान के सभी विषयों पर गहन चर्चा की तथा हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : प्रदेश के 15 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन में नियुक्ति का इंतजार

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हम प्रत्येक जिला स्तर पर प्रवासियों का डेटाबेस तैयार करवा रहे हैं तथा जिला स्तर पर ही प्रवासियों के लिए सुविधा केंद्र खोले जाएंगे, ताकि प्रवासी आसानी से अपने पैतृक जिले में आकर किसी भी तरह की भूमिका निभा सकें. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने वर्तमान में अट्ठारह अंतरराष्ट्रीय संगठनों तथा 52 देशों में बसे 180 प्रभावशील प्रवासी राजस्थानी हस्तियों का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पर ग्रुप बनाया हुए हैं. जहां लगातार इनके साथ आर्थिक, सामाजिक तथा वर्तमान माहमारी से संबंधित विषयों पर संवाद चलता है तथा जो नए विचार आते हैं. उन्हें फलीभूत करने के लिए फाउंडेशन कार्य कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.