ETV Bharat / city

दीवाली से पहले मिला गिफ्ट: 15 पाक विस्थापित बने हिंदुस्तानी, जिला कलेक्ट्रेट में लगे 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 7:19 PM IST

पाकिस्तान से विस्थापित 15 लोगों को जयपुर जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिकता प्रदान की है. जिला कलेक्टर ने इन्हें प्रमाण पत्र दिया है. नागरिकता मिलने के बाद लोगों ने कहा कि 2 दिन बाद दिवाली आने वाली है और इससे पहले उन्हें भारतीय नागरिकता के रूप में एक बड़ा तोहफा मिला है.

Indian citizenship given
Indian citizenship given

जयपुर. जिला प्रशासन की ओर से धनतेरस के अवसर पर पाक विस्थापितों को दीवाली का गिफ्ट दिया गया है. जिला प्रशासन ने मंगलवार को 15 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी. भारतीय नागरिकता मिलने की खुशी पाक विस्थापितों के चेहरे पर साफ झलक रही थी. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सभी को प्रमाण पत्र दिए और उन्हें भारत की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया.

पाक विस्थापित लोग हिंदुस्तानी नागरिकता के लिए काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिलने के बाद उन्हें कई तरह के फायदे होंगे. जिन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, अब वह मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद दिवाली आने वाली है और इससे पहले उन्हें भारतीय नागरिकता के रूप में एक बड़ा तोहफा मिला है. वह अब मन लगाकर भारत के लिए काम करेंगे और जो परेशानी काम करने में आ रही थी, वह भी अब दूर होगी.

15 पाक विस्थापित बने हिंदुस्तानी

कलेक्टर ने कहा कि मेरे ज्वाइन करने के बाद पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने के काम में तेजी आई है. मेरे कार्यकाल में अब तक 62 पाक विस्थापितों भारतीय नागरिकता दी गई. ये लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आज इन्हें भारतीय नागरिकता दे दी गई है. उम्मीद करता हूं कि ये देश के लिए काम करेंगे और अच्छे नागरिक साबित होंगे. नेहरा ने कहा कि नागरिकता देने में एडीएम शंकर लाल सैनी और निमित्तेकम संस्था का बड़ा सहयोग रहा है.

पढ़ें: भाजपा के गढ़ धरियावद में कांग्रेस ने लगाई सेंध, CM अशोक गहलोत का चल गया जादू...मिली जीत

इन पाक विस्थापितों में शामिल खुट्टन राम सबसे उम्र दराज व्यक्ति हैं. भारतीय नागरिक बनने के बाद उनका चेहरा खुशी से चमक उठा. खुट्टन ने कहा कि वे 9 साल से भारतीय नागरिकता लेने का इंतजार कर रहे थे. पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए काम कर रही निमित्तेकम संस्था के अध्यक्ष जय आहूजा ने बताया कि पूरे देश में जयपुर एक ऐसा शहर है जहां पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने का कोई मामला पेंडिंग नहीं है. भारतीय नागरिकता का कोई भी केस आने पर व्यक्ति से तुरंत आवेदन कराया जाता है और उसको फॉलो किया जाता है. सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद प्रशासन की ओर से सभी को भारतीय नागरिकता दे दी जाती है.

पढ़ें: कांग्रेस सदस्यता अभियान के नाम पर खानापूर्ति कर रही, राजस्थान में नहीं बची कोई जगह: सतीश पूनिया

जिला कलेक्ट्रेट में लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

दीवाली से पहले मिला गिफ्ट
दीवाली से पहले मिला गिफ्ट

15 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिलने के बाद जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'वंदे मातरम' के नारे भी लगाए गए. सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. पाक विस्थापित जेवती ने बताया कि वह स्टूडेंट हैं. उन्हें पहले दस्तावेज बनवाने में परेशानी होती थी. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अब परेशानी नहीं होगी.

इन्हें मिली भारत की नागरिकता

विक्रम राम, सन्नी राम, जोमादत, हजारीलाल, नाजो, मीरु, बालम राम, मथरू माई, जमियत माई, खुट्टन राम, कुंदन माई, गोमन्द राम, कुंदन माई, चिदम कुमार शर्मा और जेवती.

Last Updated : Nov 2, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.