ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट, SMS स्टेडियम में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 8:55 PM IST

स्वतंत्रा दिवस को देखते हुए राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने देशभर में हाई अलर्ट (Jaipur Police Alert) घोषित कर रखा है. जिसके चलते राजस्थान में भी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

Jaipur Police Alert
जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से भी स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए है. केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते राजधानी जयपुर में भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं.

वहीं, शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, क्यूआरटी, ईआरटी के जवान तैनात किए गए हैं. संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के लिए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है. शहर की सीमाओं को सील कर यहां आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. वहीं होटल, गेस्ट हाउस और रेलवे स्टेशन के अलावा बस अड्डों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.

जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

राजधानी में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन कैमरों से (Independence Day Celebration in Jaipur) नजर रखी जा रही है. शहर में जगह-जगह नाकाबंदी पॉइंट्स बनाए गए हैं, जहां पर प्रत्येक वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है. पुलिस अधिकारी गश्त कर अपने इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के बाद केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय भी सर्तक हो गया है.

पढ़ें : जयपुर के एक शख्स ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की आत्महत्या

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद : जयपुर के तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है. आरपीएफ और जीआरपी पुलिस लगातार निगरानी रख रही है. रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की अनहोनी घटना नहीं हो, उसको देखते हुए (Law and order in Rajasthan) जीआरपी और आरपीएफ का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. डॉग स्क्वायड की मदद और डिटेक्टर उपकरणों से यात्रियों के सामान की सघन चेकिंग की जा रही है. आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.