ETV Bharat / city

यूटीएस ऑन मोबाइल एप से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी, मोबाइल एप से टिकट बुकिंग पर दी गई डिस्काउंट सुविधा

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 9:30 PM IST

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की शुरुआत की है. यूटीएस ऑन मोबाइल एप से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. वहीं, मोबाइल एप से टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट सुविधा भी दी गई है.

यूटीएस ऑन मोबाइल एप , UTS App News
यूटीएस ऑन मोबाइल एप

जयपुर. यात्रियों को लंबी लाइनों से निजात देने के लिए रेलवे प्रशासन ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप की शुरुआत की है. यूटीएस ऑन मोबाइल एप से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3 गुना से ज्यादा यात्रियों ने एप के माध्यम से टिकट प्राप्त किए.

यूटीएस ऑन मोबाइल एप से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की शुरुआत की है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्री यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से टिकट प्राप्त करने में उत्साह दिखा रहे हैं. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसको मोबाइल पर स्कैन करते ही स्टेशन की पूरी डिटेल सामने आ जाती है. जिससे टिकट बुकिंग करने में काफी आसानी होती है.

पढ़ें- नागरिक संशोधन कानून पर बोले सीएम अशोक गहलोत, कहा- कानून के कारण देश में हालात बिगड़ रहे हैं

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यात्रियों को बिना लाइनों में लगे जल्द से जल्द टिकट प्राप्त हो सके उसके लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप लॉन्च किया गया. उन्होंने बताया कि पहले आरक्षित टिकट ऑनलाइन मिलते थे. लेकिन इसके बाद अनारक्षित टिकट भी ऑनलाइन मिलने की प्रक्रिया शुरू की गई है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट सुविधा भी दी गई है.ऑफलाइन टिकट की बजाय ऑनलाइन टिकट सस्ती मिलती है.

अभय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2019-20 में अब तक 1 लाख 81 हजार 920 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक किए, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना से भी ज्यादा है. यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अजमेर मंडल पर 18 हजार 753 यात्रियों ने, जयपुर मंडल पर 89 हजार 305 यात्री, बीकानेर मंडल पर 51 हजार 418 यात्री और जोधपुर मंडल पर 22 हजार 444 यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं.

पढ़ें- प्रदेश में सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा नीति 2019 जारी, 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य

उत्तर-पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2019 के दौरान अब तक 31 लाख 54 हजार 785 रुपए की आय प्राप्त की गई है, जो कि गत वर्ष 9 लाख 21 हजार 470 रुपए थी. यानी इस बार आय में भी 3 गुना वृद्धि हुई है. यूटीएस मोबाइल एप टिकट बुक करने से यात्रियों को टिकट खिड़की की लंबी लाइनों में लगने से भी छुटकारा मिल रहा है. साथ ही यात्री ई-टिकट की भांति ही कहीं से भी अपनी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. डिजिटल भुगतान और एप में पेपरलेस टिकट बनने से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है.

अभय शर्मा ने बताया कि यूटीएस मोबाइल एप्लीकेशन एक आसान एप्लीकेशन है, जो जीपीएस सपोर्ट करने वाले एंड्राइड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन पर निःशुल्क उपलब्ध है. यात्री इस एप को गूगल प्ले स्टोर या विंडोज स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे पर विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुविधाजनक और शीघ्रता से पेपरलेस अनारक्षित मोबाइल टिकट प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड जारी किए गए हैं. पेपरलेस अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट प्राप्त करने के लिए यात्री स्टेशनों पर जारी क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करने के बाद सुगमता और शीघ्रता के साथ अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

Intro:जयपुर एंकर- यात्रियों को लंबी लाइनों से निजात देने के लिए रेलवे प्रशासन नहीं यूटीएस ऑन मोबाइल एप की शुरुआत की है। यूटीएस ऑन मोबाइल एप से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3 गुना से ज्यादा यात्रियों ने एप के माध्यम से टिकट प्राप्त किए।


Body:रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप की शुरुआत की है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्री यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से टिकट प्राप्त करने में उत्साह दिखा रहे हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसको मोबाइल पर स्कैन करते ही स्टेशन की पूरी डिटेल सामने आ जाती है। जिससे टिकट बुकिंग करने में काफी आसानी होती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यात्रियों को बिना लाइनों में लगे जल्द से जल्द टिकट प्राप्त हो सके उसके लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप लांच किया गया। पहले आरक्षित टिकट ऑनलाइन मिलते थे। लेकिन इसके बाद अनारक्षित टिकट भी ऑनलाइन मिलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट सुविधा भी दी गई है। ऑफलाइन टिकट की बजाय ऑनलाइन टिकट सस्ती मिलती है। वर्ष 2019-20 में अब तक 1,81,920 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक किए। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 3 गुना से भी ज्यादा है। यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अजमेर मंडल पर 18753 यात्रियों ने, जयपुर मंडल पर 89305 यात्री, बीकानेर मंडल पर 51418 यात्री और जोधपुर मंडल पर 22444 यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2019 के दौरान अब तक 31 लाख 54 हजार 785 रुपये की आय प्राप्त की गई है। जो कि गत वर्ष 9 लाख 21 हजार 470 रुपये थी। यानी इस बार आय में भी 3 गुना वृद्धि हुई है। यूटीएस मोबाइल एप टिकट बुक करने से यात्रियों को टिकट खिड़की की लंबी लाइनों में लगने से भी छुटकारा मिल रहा है। साथ ही यात्री ई-टिकट की भांति ही कहीं से भी अपनी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। डिजिटल भुगतान और एप में पेपरलेस टिकट बनने से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है।


Conclusion:अभय शर्मा ने बताया कि यूटीएस मोबाइल एप्लीकेशन एक आसान एप्लीकेशन है। जो जीपीएस सपोर्ट करने वाले एंड्राइड आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन पर निशुल्क उपलब्ध है। यात्री इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या विंडोज स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुविधाजनक और शीघ्रता से पेपरलेस अनारक्षित मोबाइल टिकट प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड जारी किए गए हैं। पेपरलेस अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट प्राप्त करने के लिए यात्री स्टेशनों पर जारी क्यूआर कोड को मोबाइल द्वारा स्कैन करने के बाद सुगमता और शीघ्रता के साथ अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं। बाईट- अभय शर्मा, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.