ETV Bharat / city

उत्तराखंड में भी राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र यादव के घर पर IT की छापेमारी...

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 10:55 PM IST

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव (Rajasthan minister Rajendra Yadav) के किच्छा आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. राजेंद्र यादव के पुस्तैनी घर और फैक्ट्री में आयकर विभाग की छापेमारी रातभर चल सकती है. आयकर विभाग ने टीम के लिए टेंट हाउस से गद्दे की व्यवस्था की है.

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव के उत्तराखंड आवास पर IT का छापा.
राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव के उत्तराखंड आवास पर IT का छापा.

रुद्रपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित आवास पर आयकर विभाग (Raid on Kichha residence of Rajendra Yadav) ने छापा मारा है. यह छापेमारी किच्छा स्थित यादव फूड्स फ्लोर मिल और आवास विकास स्थित घर पर की गई है, जो सुबह से ही चल रही है. टीम पिछले 15 घंटों से घर के अंदर जांच कर रही है. यह कार्रवाई रातभर चल सकती है.

दरअसल, राजेंद्र यादव के किच्छा आवास और सुबह यादव फूड्स (Raid in Yadav Foods Factory) के नाम से संचालित फैक्ट्री में आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई. आयकर विभाग की टीम आज सुबह लगभग 8 बजे पांच वाहनों में सवार होकर फैक्ट्री व आवास पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी अभियान में लोकल पुलिस को इंवॉल्व नहीं किया गया. सूचना पाकर व्यापार मंडल के लोग मंत्री के आवास पर पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ेंः IT Raid in Rajasthan: गहलोत के इस मंत्री के यहां IT की रेड, जानें क्या दी सफाई

वहीं, किच्छा में आयकर विभाग की ओर से आज सुबह से राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के पुस्तैनी घर आवास विकास और मिल में छापेमारी की जा रही है. आयकर विभाग की कई टीम फैक्ट्री और घर में सुबह से डेरा डाला हुए हैं. अब मामले में अपडेट आई है कि आयकर विभाग पूरी रात छापेमारी अभियान चला सकती है. इसके लिए आयकर विभाग की ओर से कर्मचारियों के लिए व्यवस्था करनी भी शुरू कर दी है. आयकर विभाग सभी के लिए टेंट हाउस से बिस्तर आदि की व्यवस्था कर रहा है.

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र यादव के उत्तराखंड आवास पर IT का छापा.

आयकर विभाग पिछले 14 से 15 घंटो से जांच में जुटा हुआ है. दोपहर बाद आयकर विभाग ने हल्द्वानी से दो ज्वैलर्स को भी मंत्री के पुस्तैनी आवास पर बुलाया था. बता दें कि राजस्थान के गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा और गृह राज्यमंत्री और कोटपुतली से विधायक राजेंद्र यादव का किच्छा में यादव फूड्स नाम से फैक्ट्री और आवास है. फैक्ट्री का संचालन उनके भाई विजयपाल यादव करते हैं.

विधानसभा चुनाव में बनाया गया था प्रभारीः 2022 विधानसभा चुनाव में राजेंद्र यादव को नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के विधानसभाओं का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया था. पहले वह राजस्थान सरकार में जनशक्ति नियोजन व मोटर गैराज स्वतंत्र प्रभार मंत्री थे. बीते साल नवंबर में हाईकमान ने राजस्थान सरकार में उनकी जिम्मेदारियां बढ़ाते हुए गृह राज्य मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री बनाया. राजेंद्र यादव का कोटपूतली राजस्थान में अपना बड़ा कारोबार भी है. आईटी की रेड के दौरान राजेंद्र यादव के भाई विजयपाल यादव उनके दो पुत्र व बहू घर पर मौजूद थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.