ETV Bharat / city

Dilawar On Tight Security: अब भाजपा विधायकों पर भी पुलिस का पहरा, भड़के दिलावर लगाया ये आरोप

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 12:27 PM IST

जयपुर के अरावली एनक्लेव में विधायकों के 104 परिवार रहते हैं. यहां निगरानी के लिए (Tight Security Around BJP MLAs residence) पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं. अचानक बड़ी सुरक्षा व्यवस्था का बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विरोध किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर विधायकों की जासूसी का आरोप लगाया है.

Dilawar On Tight Security
पहरे से विधायक दिलावर नाराज

जयपुर. राज्यसभा चुनाव के दंगल में अब तक निर्दलीय व अन्य कांग्रेस समर्थित विधायकों पर ही पुलिस निगरानी की बात (Tight Security Around BJP MLAs residence) सामने आई थी. अब भाजपा विधायकों पर भी सरकार ने पुलिस का पहरा बैठा दिया है. ताजा मामला जयपुर के अरावली एनक्लेव का है जिसमें विधायकों के 104 परिवार रहते हैं. यहां निगरानी के लिए पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. जिसका यहां रह रहे हैं बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विरोध किया है. उन्होंने सरकार पर विधायकों की जासूसी का आरोप लगाया है.

भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा ने अपने फ्लैट के बाहर अचानक बढ़ी तैनाती पर हैरानी जताई. दोनों ने पुलिसकर्मियों से जब इसकी वजह पूछी तो उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेश की बात कह दी. दोनों ही विधायकों ने इसका विरोध किया और यह भी कहा कि यह तो हमारी निजता का हनन (Madan Dilawar accuses Gehlot Government) है. दिलावर और मीणा ने यह भी कहा कि सरकार अब हमारी जासूसी भी करा रही है. उनके अनुसार पुलिस प्रशासन और सरकार के इस कदम से वे मानसिक रूप से आहत हो चुके हैं क्योंकि बाहर आने जाने वाले हर शख्स से यह पुलिसकर्मी बात कर जानकारी ले रहे हैं.

पहरे से विधायक दिलावर नाराज

पढ़ें-Barricading of MLA: बाड़ेबंदी को लेकर पूनिया ने उठाए सवाल, कहा- अकबर को महान बताने वालों को प्रताप की धरती पर शरण लेनी पड़ी

राज्यसभा चुनाव है वजह: 10 जून को प्रदेश में 4 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने हैं जिसके लिए कांग्रेस ने उदयपुर में अपने और समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. वहीं बीजेपी भी 5 जून रात से प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर विधायकों की बाड़ेबंदी करने वाली है. सूत्रों की मानें तो उससे पहले सरकार ने निर्दलीय और कांग्रेस समर्थित विधायकों की निगरानी के लिए पुलिस तैनात कर दी है और अब यही काम भाजपा के विधायकों पर भी किया गया है जिसका भाजपा ने विरोध किया है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.