ETV Bharat / city

जमीनी विवाद में दबंगों ने पूरे परिवार पर धारदार हथियारों से किया हमला, 12 लोग घायल

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Oct 31, 2021, 11:36 AM IST

Crime news, Crime in jaipur
जमीनी विवाद के चलते परिवार पर हमला

जयपुर के जोबनेर थाना इलाके में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार पर धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है. हमला इतना बड़ा था कि उसमें परिवार के करीब 12 लोग घायल हो गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

जयपुर. राजधानी के जोबनेर थाना इलाके के बस्सी नागान में बदमाशों ने एक परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर धारधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया है. हमले के बाद परिवार में 12 लोग घायल हो गए हैं. तीन लोगों को गंभीर चोट आने के बाद आस-पास के लोगों की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें - हमलावरों ने एक परिवार को बनाया निशाना, 2 महिला समेत पांच गंभीर रूप से घायल

पुलिस पर अपराधियों के साथ मिले होने का आरोप

हमले के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर में रखे चारे व मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद आस-पास के इलाके में और परिवार में दहशत फैल गयी है. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों के साथ मिली हुई है.

परिवार पर धारदार हथियारों से हमला

यह भी पढ़ें - विधायक कालीचरण सराफ के पीए के नाम पर ठगी का मामला, FIR दर्ज

पूरे परिवार को बनाया निशाना

दरअसल, दबंगों द्वारा मारपीट की आशंका को लेकर शनिवार सुबह ही थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद रात में बदमाश जेसीबी ट्रक और अन्य धारदार हथियार लेकर घर पर पहुंचे और परिवार की महिलाओं, बच्चों के अलावा बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ मारपीट की. पीड़ित परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें - डूंगरपुर: पिस्तौल की नोक पर सर्राफा व्यापारी से लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

शनिवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर आक्रोश जताया और जयपुर कालवाड़ मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीण पीड़ित परिवार के साथ अभी भी जाम पर डटे हुए है और न्याय की मांग कर रहे हैं.

Last Updated :Oct 31, 2021, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.