ETV Bharat / city

दिल के एहसास को जुबां पर लाने का दिन 'वैलेंटाइन डे', कपल्स ने कुछ यूं किया मोहब्बत का इजहार

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 11:18 PM IST

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले और वैलेंटाइन वीक का सबसे खास दिन किस डे होता है. 13 फरवरी को किस डे होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे. वैलेंटाइन डे मनाने से पहले 13 फरवरी को किस डे बड़ी धूमधाम से मनता है. वैलेंटाइन वीक के दौरान किस डे का कपल्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. किस डे वैलेंटाइन वीक का सबसे रोमांटिक दिन माना जाता है. इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल्स बहुत सारी तैयारियां करते हैं, ताकि उनका ये दिन स्पेशल बन सके.

valentine day news  jaipur news  couples express love  couples express love on occasion of valentine day
कपल्स ने शेयर किए अपने प्यार के किस्से...

जयपुर. दिल के एहसास को जुबां पर लाने का दिन वैलेंटाइन डे, जो 14 फरवरी को मनाया जाएगा. प्यार के इस पर्व को लेकर युवाओं में काफी उत्साह रहता है. पूरे हफ्ते भर तक चलने वाले इस प्यार के पर्व वैलेंटाइन डे पर लोग एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. हर कोई प्यार के उत्सव को खास और यादगार बनाने के लिए अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं.

कपल्स ने शेयर किए अपने प्यार के किस्से...

वैलेंटाइन डे को लेकर गुलाबी नगरी के लोग प्यार के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वैलेंटाइंस डे से दो दिन पहले गोपालपुरा बायपास स्थित होटल में एक निजी फाउंडेशन की ओर से प्यार का उत्सव मनाया गया. जहां काफी संख्या में शहर के कपल्स ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ेंः रोज डे के साथ शुरू हुआ प्रेमियों का उत्सव यानी वेलेंटाइन्स वीक

इस दौरान कपल्स ने रैंप पर फैशन का जलवा बिखेरते हुए एक बार फिर अपने प्यार का इजहार किया. साथ ही कपल्स ने दहेज प्रथा, अंतरजातीय विवाह और समाज की विभिन्न कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरुक किया. वहीं अपने प्यार के किस्सों को लोगों के बीच साझा किया.

कपल्स का कहना है कि प्यार एक एहसास है, जो आपके दिल को सुकून देता है. उन्होंने कहा कि प्यार में कोई जाति धर्म नहीं देखा जाता है और न ही प्यार कभी कोई जाति और धर्म देखकर होता है. इसके साथ ही प्यार पर कोई पहरा नहीं होना चाहिए और न ही कोई जाति और धर्म का बंधन. वहीं कपल्स ने बताया कि कई पहले के जमाने का प्यार पवित्र होता था, लेकिन आज सिर्फ दिखावा हो गया है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.