ETV Bharat / city

एएफडी के सहयोग से वन विभाग करेगा वन और वन्यजीवों का संरक्षण, जयपुर दौरे पर आई फ्रांस की फंडिंग एजेंसी टीम

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:10 PM IST

गुरुवार को एएफडी टीम ने वन विभााग की ओर से संचालित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान टीम ने पारिस्थितिकी विकास समितियों, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित आय सर्जन गतिविधियों, वन सुरक्षा एवं प्रबंध समितियों की ओर से वृक्षारोपण के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए किए गए सफल प्रयासों पर चर्चा की.

फ्रांस की फंडिंग एजेंसी टीम, Rajasthan News
फ्रांस की फंडिंग एजेंसी टीम

जयपुर. प्रदेश में वन विभाग, एएफडी के सहयोग से वन और वन्यजीवों का संरक्षण करेगा. राजस्थान वन विभाग की ओर से फ्रांस की फंडिंग एजेंसी एएफडी के सहयोग से राजस्थान फॉरेस्ट एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रस्तावित है. इसके तहत पर्यावरण, वन और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे. इसी क्रम में एएफडी का दल 25 से 27 अगस्त 2021 तक कंट्री हेड ब्रूनो बोसेल के नेतृत्व में जयपुर दौरे पर है. टीम के अन्य सदस्य अंकित तुलसियान और अक्षिता शर्मा हैं.

बोसेल के नेतृत्व में एएफडी टीम ने 25 अगस्त को वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा की अध्यक्षता में वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित परियोजना पर विस्तार से विचार-विमर्श किया था. प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने इस परियोजना को राजस्थान के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से पर्यावरण, वन और वन्यजीव संरक्षण के कार्य किए जाएंगे. एएफडी टीम की ओर से पूछे गए तमाम प्रशासनिक और वित्तीय प्रश्नों के उत्तर भी श्रेया गुहा ने दिए.

वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. दीप नारायण पाण्डेय के मुताबिक फ्रांस और वन विभाग की ओर से राजस्थान फॉरेस्ट्री एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया है. राज्य सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद इस प्रोजेक्ट को पिछले वर्ष भारत सरकार को भिजवाया गया था. इसी प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए एएफडी टीम मिस्टर ब्रूनो बोसेल के नेतृत्व में जयपुर पहुंची है.

यह भी पढ़ेंः सुनो सरकारः कैसे मिलेगा प्रोत्साहन...3 साल से खेल पुरस्कार के इंतजार में खिलाड़ी और कोच

प्रमुख शासन सचिव, वन एवं पर्यावरण, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से जैव विविधता, वन प्रबंध, वन्यजीव प्रबंध में नवाचार जो इस परियोजना में प्रस्तावित किए गए हैं. उनके संदर्भ में एएफडी की टीम की ओर से पूछे गए प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दिए गए.

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर ने वन्यजीव संरक्षण के संबंध में योजना में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी. वित्त विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष वाजपेई ने परियोजना के संबंध में वित्तीय मुद्दों पर जानकारी प्रदान की.

बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) एसके जैन, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मूल्यांकन एवं प्रबोधन) मुनीश कुमार गर्ग, एएफडी टीम की ओर से अंकित तुलसियान और अक्षिता शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे. आरएफबीपी की सीसीएफ टीजे कविथा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रोजेक्ट की रूपरेखा बताई. एएफडी टीम गुरुवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा से भी मुलाकात करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.