ETV Bharat / city

राजस्थान : भाजपा में चल रही गुटबाजी के बीच मंगलवार को अहम बैठक...इन मुद्दों की रहेगी गूंज

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:21 PM IST

important meeting
भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक

प्रदेश भाजपा में चल रहे सियासी घमासान और गुटबाजी के बीच मंगलवार को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक होगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी, लेकिन उससे पहले अलग-अलग धड़ों में बंटी भाजपा को एकजुट करने की भरपूर कोशिश भी की जाएगी.

जयपुर. राजस्थान भाजपा में गुटबाजी की खबरों के बीच 23 फरवरी को पार्टी कोर कमेटी की अहम बैठक होगी. दरअसल, प्रदेश कोर कमेटी की गठन के बाद यह दूसरी बैठक है और उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी मौजूद रहेंगी. हालांकि, पहली बैठक में वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई थीं और ना ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, लेकिन मंगलवार को होने वाली बैठक में यह दोनों ही नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा केंद्र से पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के आने की भी संभावना है.

'लेटर बम' और राजे समर्थकों के बयानों की रहेगी गूंज...

वहीं, कोर कमेटी की बैठक में आने वाले 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होनी है, लेकिन उससे पहले प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी और खेमेबाजी को थामने की भी भरपूर कोशिश होगी. क्योंकि इस बैठक में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी शामिल होंगे. ऐसे में वसुंधरा राजे खेमे की ओर से जो समर्थकों के बयान लगातार सामने आ रहे हैं, उस मुद्दे पर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ पहले ही इस बात के संकेत दे चुके हैं कि सदन में पक्षपात के आरोपों को लेकर जो भाजपा विधायकों ने 'लेटर बम' छोड़ा है, उसको लेकर भी बैठक में हम चर्चा करेंगे.

पढ़ें : 23 फरवरी को राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक, वसुंधरा राजे भी हो सकती हैं शामिल

कोर कमेटी की बैठक के बाद क्या सब कुछ हो जाएगा सही...

प्रदेश भाजपा में जिस प्रकार की सियासी उठापटक चल रही है, उसके बाद इस बात की संभावना ज्यादा है कि प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में जब पार्टी से जुड़े आला नेता बैठेंगे तो इस घमासान और गुटबाजी को थामने की पूरी कोशिश की जाएगी. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि इस बैठक में वह तमाम नेता मौजूद रहेंगे, जिनके इर्द-गिर्द प्रदेश की सियासत घूमती है और गुटबाजी की इन हवाओं में जिनका जिक्र लगातार होता है. यह बात और है कि इस बैठक के बावजूद गुटबाजी थमती है या नहीं, यह देखना लाजमी होगा.

यह नेता हैं कोर कमेटी में शामिल...

प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सीपी जोशी, कनकमल कटारा, राजस्थान से राज्यसभा सांसद और पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, पार्टी में राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती बेन शियाल प्रदेश कोर कमेटी में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.